नैनीताल: डीएम का फर्जी आदेश जारी कर सरकारी स्कूलों में कराया अवकाश, एक चूक से खुल गई पोल… सुनिए क्या बोले डीएम धीराज गर्ब्याल…VIDEO

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के कई मामले आपने सुने होंगे। शुक्रवार सुबह ऐसे ही एक मामले ने सरकारी स्कूलों के बच्चों और अभिभावकों को परेशान कर दिया। देखें वीडियो: सरकारी स्कूलों में छुट्टी के वायरल पत्र पर क्या बोले डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल… सुनिए दरअसल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के नाम से …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के कई मामले आपने सुने होंगे। शुक्रवार सुबह ऐसे ही एक मामले ने सरकारी स्कूलों के बच्चों और अभिभावकों को परेशान कर दिया।
देखें वीडियो: सरकारी स्कूलों में छुट्टी के वायरल पत्र पर क्या बोले डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल… सुनिए
दरअसल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के नाम से एक फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिसमें 29 जुलाई को सरकारी स्कूलों में अवकाश की बात कही गई थी। हालांकि पुराने सरकारी छुट्टी वाले पत्र में एडिटिंग के दौरान एक चूक हो गई। वायरल पत्र में तारीख तो 29 जुलाई थी लेकिन दिन शनिवार लिखा रह गया। इस बात से वायरल पत्र की पोल खुल गई।
शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया में आदेश वायरल होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। खुद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एसएसपी पंकज भट्ट को पत्र लिखकर मामले की जांच के आदेश दिए। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जिला प्रशासन के पुराने पत्र में एडिटिंग करके शरारती तत्वों ने 29 जुलाई को अवकाश का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जबकि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया था। फर्जी आदेश वाले पत्र में जिले के सभी इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में भारी बरसात के चलते 29 जुलाई को अवकाश रहने की सूचना थी। जिससे स्कूली विद्यार्थियों को परेशनियों का सामना करना पड़ा।

जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट को जांच के आदेश दिए कि जिस भी व्यक्ति द्वारा यह हरकत की गई है, सम्बन्धित के विरुद्ध आपदा के दृष्टिगत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए साइबर सेल से जांच कराई जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।