फैक्ट चेक: बहराइच पुलिस के इस वायरल Video की क्या है सच्चाई … यहां देखिए

बहराइच। सोशल मीडिया में यूपी के बहराइच जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के पुष्टि अमृत विचार नहीं करता। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर देर से पहुंचे पर होमगार्डों को मिली सज़ा। ट्रैफिक SI ने होमगार्डों को चलवाई मेंढक चाल। मेढक चाल का विडियो सोशल मीडिया …
बहराइच। सोशल मीडिया में यूपी के बहराइच जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के पुष्टि अमृत विचार नहीं करता। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर देर से पहुंचे पर होमगार्डों को मिली सज़ा। ट्रैफिक SI ने होमगार्डों को चलवाई मेंढक चाल। मेढक चाल का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल। बहराइच ट्रैफिक स्टेशन का मामला।
लेकिन इस वायरल वीडियो का संज्ञान अब पुलिस ने लिया है। बहराइच पुलिस का कहना है कि वीडियो ट्रैफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड के साप्ताहिक प्रशिक्षण का है। इसमें उन्हें ट्रैफिक के नियम कानून से अवगत कराया गया एवं फिजिकल एक्टिविटी कराई गई है।
सोशल मीडिया में ये वीडियो यूपी के बहराइच जिले का है। पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड के साप्ताहिक प्रशिक्षण का है। इसमें उन्हें ट्रैफिक के नियम कानून से अवगत कराया गया एवं फिजिकल एक्टिविटी कराई गई है।@bahraichpolice @uptrafficpolice #UttarPradesh pic.twitter.com/z858WQKITS
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 28, 2022
ये भी पढ़ें : अजब-गजब: गाड़ी में पेट्रोल कम था, पुलिस ने काट दिया बुलेट राजा का चालान