बहराइच : रेस्क्यू कर रहे वन कर्मी को ही रसल वायपर ने काटा, गंभीर हालत में किया गया रेफर

बहराइच, अमृत विचार । कतर्नियाघाट रेंज के बिछिया बाजार में एक दुकानदार के यहां निकले रसल वायपर का गुरुवार को वन कर्मी रेस्क्यू करने पहुंचे। रेस्क्यू के दौरान ही सांप ने डॉग हैंडलर को काट लिया। गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के …
बहराइच, अमृत विचार । कतर्नियाघाट रेंज के बिछिया बाजार में एक दुकानदार के यहां निकले रसल वायपर का गुरुवार को वन कर्मी रेस्क्यू करने पहुंचे। रेस्क्यू के दौरान ही सांप ने डॉग हैंडलर को काट लिया। गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के बिछिया बाजार निवासी रंजन कुमार किराना दुकान का संचालन करते हैं। गुरुवार को दुकान में जहरीला रसल वायपर सांप निकल आया। दुकानदार ने वन विभाग को सूचना दी। जिस पर डॉट हैंडलर हीरालाल यादव और वन कर्मी यमुना विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। सभी ने हीरालाल यादव सांप का रेस्क्यू करने लगे। तभी सांप ने उन्हें काट लिया। इस पर उन्हें मोतीपुर सामदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वन कर्मी यमुना ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने बताया कि रसल वायपर सांप काफी जहरीले प्रजाति का होता है। इसके काटने से 24 घंटे तक जहर शरीर में रहता है।
यह भी पढ़ें –रायबरेली : तलाकशुदा बीवी ने पति की पीठ में घोंपा चाकू , हालत गंभीर