लखनऊ : मंकीपॉक्स को लेकर सीएम योगी ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के कुछ हिस्सों में बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मामलों और विभिन्न राज्यों में कोविड के नए केस में बढ़ोतरी पर चिंता प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने इसको लेकर लोकभवन में बुधवार को अपने आला अधिकारियों के साथ बैठक की और सावधानी बरतने संबधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। योगी …
लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के कुछ हिस्सों में बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मामलों और विभिन्न राज्यों में कोविड के नए केस में बढ़ोतरी पर चिंता प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने इसको लेकर लोकभवन में बुधवार को अपने आला अधिकारियों के साथ बैठक की और सावधानी बरतने संबधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। योगी ने बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की हिदायत दी है।
मुख्यमंत्री ने खासकर देश के कुछ हिस्सों में मंकीपॉक्स संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश में विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी है। कहा है कि मंकीपॉक्स के लक्षण, उपचार और बचाव आदि के बारे में डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आमजन को जागरूक किया जाए। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति से परामर्श करें। कोविड अस्पतालों में न्यूनतम 10 बेड केवल मंकीपॉक्स से प्रभावित मरीजों के लिए आरक्षित रखे जाएं।
वहीं, कोविड को लेकर भी योगी ने कहा कि तमाम राज्यों में कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 2804 है। 24 घंटों में 491 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के नए चरण में टीके की ‘’अमृत डोज’’ (बूस्टर डोज) दी जा रही है। सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी बूस्टर डोज लगवाएं।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : सपा ने सदस्यता अभियान के लिये इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी, देखें 72 जिलों के प्रभारियों की सूची