बरेली: जिले में फिर मिले चार कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 42

बरेली: जिले में फिर मिले चार कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 42

बरेली, अमृत विचार। जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में चार लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इज्जतनगर इलाके की रहने वाली एक महिला शिक्षक के बुखार आने पर उसने कोरोना की जांच कराई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके अलावा डेलापीर और गणेश नगर की दो …

बरेली, अमृत विचार। जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में चार लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इज्जतनगर इलाके की रहने वाली एक महिला शिक्षक के बुखार आने पर उसने कोरोना की जांच कराई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

इसके अलावा डेलापीर और गणेश नगर की दो महिलाएं भी संक्रमित मिली है। कोविड सर्विलांस अधिकारी डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि कर्मचारी नगर की एक महिला भी कोविड पाजिटिव मिली है। जिले में इस समय काेरोना के 42 सक्रिय मरीज हैं। राहत की बात यह है कि किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं है और सभी लोग होम आइसोलेशन में हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: कांग्रेसियों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में किया धरना प्रदर्शन, मोदी सरकार पर लगाया सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान करने का आरोप