अयोध्या: अफसरों की लापरवाही के चलते एक साल बाद भी नहीं मिला तीन सौ परिवारों को आर्थिक सहायता

अयोध्या: अफसरों की लापरवाही के चलते एक साल बाद भी नहीं मिला तीन सौ परिवारों को आर्थिक सहायता

सोहावल/अयोध्या। अफसरों की लापरवाही के कारण एक वर्ष बीत जाने के बाद भी दैवीय आपदा पीड़ितों के खाते में सहायता राशि नहीं पहुंची। लाभ न मिलने से 60 ग्राम सभाओं के 300 से भी अधिक पीड़ित परिवार किसी तरह गुजर बसर कर रहा है। यह हाल तब है जब अयोध्या पर लगातार मुख्यमंत्री नजर जमाए …

सोहावल/अयोध्या। अफसरों की लापरवाही के कारण एक वर्ष बीत जाने के बाद भी दैवीय आपदा पीड़ितों के खाते में सहायता राशि नहीं पहुंची। लाभ न मिलने से 60 ग्राम सभाओं के 300 से भी अधिक पीड़ित परिवार किसी तरह गुजर बसर कर रहा है। यह हाल तब है जब अयोध्या पर लगातार मुख्यमंत्री नजर जमाए रहते हैं।

मामला सोहावल तहसील का है। यहां तहसील से ब्लाक भेजी गयी लिस्ट में प्रशासन से लगभग 60 ग्राम सभा के पीड़ितों को सहायता राशि भेजे जाने के लिए सूची भेजी गई थी, लेकिन एक साल बाद भी अहेतुक राशि खाते में नहीं पहुंचने से पीड़ित आर्थिक सहायता व आवास योजना से वंचित रह गए। बताया जाता है कि 2021-22 के दैवीय आपदा के पीड़ितो की लगभग 300 से अधिक पात्रों की सूची बनाकर आवासीय योजना का लाभ दिलाने के लिये विकास खंड कार्यालय भेजी गयी थी। सेक्रेटरी ने पात्रता की हकीकत परखी।

इसके बावजूद किसी के खाते में कोई राशि नहीं भेजी गई। वंचितों की श्रेणी में आने वाली करेरु, कोटडीह सरैया, सरायनामू ,बरई कला, पिलखांवा ,देवरा कोट, कलाफर पुर ,थरेरू, दोस्त पुर रग्घू,धन्नीपुर के साथ लगभग 24 से अधिक ग्राम सभाओं के पीड़ित हैं। वंचित अनन्त राम पुत्र मलहू , गंगाजली पत्नी दीनानाथ, फूलमती पत्नी बलराम, माधुरी पत्नी सूर्यबख्श, सुखमता पत्नी राजा राम, संगीता पत्नी राजू, सरोज पत्नी राम प्रताप, सुशीला पत्नी द्वारिका, जियावन पुत्र छबीले ने प्रशासन को खूब कोसा है।

मेरे आने से काफी पहले ही दैवीय आपदा लिस्ट में लापरवाही का मामला है। इसकी जांच करवाकर उचित कार्रवाई करते हुए सभी पात्र वंचितों को जल्द ही लाभ दिलाया जायेगा…मनोज कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम, सोहावल तहसील।

ताजा समाचार