Richa Chadha बनना चाहती थी पत्रकार, जानें कैसे एक्ट्रेस ने रखा फिल्मी दुनिया में कदम

Richa Chadha बनना चाहती थी पत्रकार, जानें कैसे एक्ट्रेस ने रखा फिल्मी दुनिया में कदम

मुबंई। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने मुंबई शहर में अपने सफर को लेकर काफी बाते की। उसी दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि ‘ओए लकी’ उनको कास्ट मिलने से पहले उन्होंने थिएटर के माध्यम से अभिनय में अपना पहला कदम रखा था। 2008 में अभय देओल अभिनीत फिल्म से ऋचा ने अपने अभिनय की शुरुआत …

मुबंई। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने मुंबई शहर में अपने सफर को लेकर काफी बाते की। उसी दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि ‘ओए लकी’ उनको कास्ट मिलने से पहले उन्होंने थिएटर के माध्यम से अभिनय में अपना पहला कदम रखा था। 2008 में अभय देओल अभिनीत फिल्म से ऋचा ने अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि अभय का एक मैग्जीन के लिए इंटरव्यू किया था।

एक साथ एक ही फिल्म में कास्ट किए जाने से कई महीनों पहले ही, अभिनेता ने उनकी बातचीत को याद किया था, फिर उन्हें बुलाया था। एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक पत्रकार बनना चाहती थी। ऋचा ने कहा कि पहली बार अभय देओल से बात, उन्होने तब कि थी जब वह एक मैग्जीन में इंटर्नशिप कर रही थी। साथ काम 6 महीने के बाद किया था

ऋचा ने कहा, “मुझे लगता है कि अभय को अब नहीं याद है कि मैंने उनको एक बार एक साक्षात्कार के लिए बुलाया था, ‘सर, हम लोग आपके साथ एक अंदरूनी फैशन फीचर करना चाहते हैं’। उन्होंने मुझसे कहा ता कि, ‘मेरे पास अगले साल के लिए लीड रूप में कई फिल्में हैं, मुझे आप तब कवर दें, अभी नहीं’। मैंने यह सोचा था कि, ‘आदमी में स्पष्टता है’। लेकिन छह महीने बाद ही, मैं उनके साथ ही काम कर रही थी। वो काफी ज्यादी अच्छा और शानदार था।”

एक्ट्रेस ने ‘ओए लकी’ में अभय के साथ काम करने के बारे में भी बताया, “मुझे ऐसा लगता है कि हर कोई अपनी पहली फिल्म को लेकर ऐसे ही नर्वस होता है, और मैं ये सोच के साथ गयी कि वह धर्मेंद्र का भतीजा है। वो सब बहुत प्यारा था। उस फिल्म में मेरे पास अच्छा समय था। मैं अभी भी बस कुछ ही अभिनेताओं के साथ दोस्त हूं।”

पढ़ें-बाराबंकी: पीएसी परिसर में हुई तीरंदाजी स्पर्धा में सीतापुर के सतरोहण कुमार रहे अव्वल