मेरठ : दिखी ऐसीआस्था! कांच के टुकड़ों पर लेटकर कांवड़ यात्रा…जानें

मेरठ : सावन में कावंड़ और कांवड़ियों में आस्था के अनूठे रंग दिखाई दे रहे हैं। कोई नौकारी के लिए कांवड़ उठा रहा है तो कोई सिर के नीचे छत बनाने की चाहत में कांवड़ लेकर पैद यात्रा सम्पन्न कर रहा है। इस कावंड़ियों की अजीबो-गरीब आस्था के किस्से व इनसे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया …
मेरठ : सावन में कावंड़ और कांवड़ियों में आस्था के अनूठे रंग दिखाई दे रहे हैं। कोई नौकारी के लिए कांवड़ उठा रहा है तो कोई सिर के नीचे छत बनाने की चाहत में कांवड़ लेकर पैद यात्रा सम्पन्न कर रहा है। इस कावंड़ियों की अजीबो-गरीब आस्था के किस्से व इनसे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहे हैं। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में एक कांवड़िया कांच के टुकड़ों लेटकर कांवड़ यात्रा सम्पन्न कर रहा है तो वहीं मेरठ के मिलयाना के कांवड़िए ने 100 फीट लंबी 4 रथों पर सजी कांवड़ भारत की आकृति में सजाई गई है।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव का रहने वाले सुभाष रावल ने कांच के टुकड़ों पर लेटकर कांवड़ यात्रा सम्पन्न कर रहा है। वह डीजे की धुन पर भगवान के शिव के गानों धुनों पर कांच पर ही नाचता-गाता हुआ आगे बढ़ रहा है। हैरत की बात यह कि उसे तन पर एक खरोंच तक नहीं आती है। कांवड़ यात्रा जहां से भी गुजर रही है, वहां लोगों की भीड़ भी इस आस्था को देखकर हैरान है।
वहीं दूसरी तरफ मेरठ का मिलयाना इलाके का जत्था कांवड़ लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। कुछ कांवड़िए इन रथों को खींच रहे हैं। बता दें कि रथ में सबसे आगे शिवलिंग रखा हुआ है और पीछे चल रहे रथ में विमान दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत की तस्वीर लगी हुई है। इस यात्रा रथ में भारत माता की तस्वीर के साथ भारत की आकृति सजाई हुई है। वहीं कांवड़ यात्री भारत माता की जय, शहीदों को नमन, भोलेनाथ देश की रक्षा करें जैसे जयकारे लग रहे थे।
यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा 2022: बग्घी में बैठकर माता-पिता को कांवड़ यात्रा पर निकले कलयुग के श्रवण कुमार