Exclusive पीलीभीत: CMO के अपशब्दों से आहत हुआ फार्मासिस्ट, कहा- अब करूंगा आत्महत्या, देखें Video

पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी के पीलीभीत जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलग-अलग कारनामों के लिए जाने जाते हैं। छोटे मोटे घोटाले तो यहां आम बात है। मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें सीएमओ एक फार्मासिस्ट से अपशब्द बोल रहे हैं। दरअसल, वीडियो में फार्मासिस्ट कहता हुआ यह नजर आ रहा …
पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी के पीलीभीत जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलग-अलग कारनामों के लिए जाने जाते हैं। छोटे मोटे घोटाले तो यहां आम बात है। मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें सीएमओ एक फार्मासिस्ट से अपशब्द बोल रहे हैं।
दरअसल, वीडियो में फार्मासिस्ट कहता हुआ यह नजर आ रहा है कि…जूता निकालकर यहीं मारूंगा। जिसके बाद फार्मसिस्ट बेहोश हो गया और सदमे चला गया। फार्मासिस्ट का कहना है कि अब वह आत्महत्या कर लेगा। वहीं, इससे आक्रोशित फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने सीएमओ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
क्या है मामला ?
दरअसल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुनिया पर सीएमओ डॉ. आलोक कुमार रविवार को निरीक्षण करने के लिए गए थे। निरीक्षण के दौरान उन्हें ड्यूटी पर हाल ही में तबादला होकर आए फार्मासिस्ट अमरीश वाजपेयी मौजूद मिले। जहां उन्होंने पहले पीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ खामियां मिलने पर सीएमओ ने फार्मासिस्ट को फटकार लगाना शुरू कर दी। जब उसने हाल ही में आने की बात कही तो सीएमओ और भड़क गए और वाजपेयी से अभद्रता करने लगे।
फार्मासिस्ट का आरोप
फार्मासिस्ट का आरोप है कि सीएमओ ने उन्हें मारने के लिए पैर से जूता निकालकर मारने की धमकी दी। सीएमओ के जाने के बाद सार्वजनिक रूप से बेइज्जती करने पर वह बेसुध होकर बेहोश गए। इस पर डॉक्टरों ने आनन-फानन में उनका इलाज किया। मामले की जानकारी मिलते ही फार्मासिस्ट में आक्रोश फैल गया। वहीं, पीड़ित फार्मासिस्ट अब आत्महत्या करने की बात कर रहा है।
ये भी पढ़ें : पीलीभीत: पीएचसी जमुनिया का निरीक्षण करने आए सीएमओ, बोले- जूता निकालकर यहीं मारूंगा
#Exclusive पीलीभीत : पूरनपुर सीएचसी पर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने लगाए सीएमओ मुर्दाबाद के नारे, सीएमओ के अपशब्दों से आहत हुआ फार्मासिस्ट, कहा- अब करूंगा आत्महत्या#Pilibhit #UttarPradesh @pilibhitpolice @Dmpilibhit @brajeshpathakup @MoHFW_INDIA @varungandhi80 @BJP4UP pic.twitter.com/FkMkNC2qjp
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 26, 2022