बदायूं: हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों के साथ मारपीट, पड़ोसी गांव के युवकों ने जमकर की हाथापाई, घायल

बदायूं: हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों के साथ मारपीट, पड़ोसी गांव के युवकों ने जमकर की हाथापाई, घायल

बदायूं, अमृत विचार। कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे आधा दर्जन कांवड़ियों को पड़ोसी गांव के युवकों ने जमकर पीटा। इसमें एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। कांवड़ियों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने रास्ते में खड़ी बाइक को हटाने के लिए कह दिया था। फैजगंज बेहटा पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत …

बदायूं, अमृत विचार। कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे आधा दर्जन कांवड़ियों को पड़ोसी गांव के युवकों ने जमकर पीटा। इसमें एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। कांवड़ियों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने रास्ते में खड़ी बाइक को हटाने के लिए कह दिया था। फैजगंज बेहटा पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सोमवार को यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
शासन-प्रशासन कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। बावजूद इसके थाना फैजगंज बेहटा पुलिस कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह रही।

रविवार रात करीब 11 बजे फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम दासपुर और बिसौली कोतवाली इलाके के गांव कोट निवासी आधा दर्जन लोग कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। सभी कांवड़िया ग्राम दासपुर से इको गाड़ी में बैठकर रवाना हुए। वहीं पड़ोस के गांव गनगोली में पहुंचे तो वहां का राजेश कुमार व टिंकल सड़क पर बाइक खड़ी करके आपस में बातें कर रहे थे। इको चालक हार्न बजाता रहा, लेकिन राजेश व टिंकल ने अनसुना कर दिया। तभी गाड़ी में बैठे विकास नाम के कांवड़िए ने आवाज देकर बाइक हटाने को कहा। आरोप है कि बाइक हटाने के बजाय राजेश व टिंकल गालियां देने लगे, जिससे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई।

इसी बीच राजेश और टिंकल ने अपने घर से डंडे निकाल लिए और कांवड़ियों को पीटना शुरू कर दिया। इसमें कई कांवड़ियों को अंदरूनी चोटें आईं। दासपुर निवासी विशाल के नाक में डंडा लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर जमा हुए घरवालों ने किसी तरह कांवड़ियों को बचाया। इस घटना की सूचना मिली तो फैजगंज बेहटा पुलिस मौके पर जा पहुंची।

घायल कांवड़िया विकास को इलाज के लिए आसफपुर पीएचसी भेज दिया गया। पुलिस को देखकर मौके से भाग रहे दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया। विकास की तरफ से आरोपी राजेश कुमार और टिंकल पुत्र बदन सिंह के विरुद्ध तहरीर दी गई है। रविवार रात कुछ लोग राजघाट जल लेने जा रहे थे, जिनके साथ मारपीट हुई थी। दो आरोपियों को पकड़ लिया है।
– चरण सिंह राणा, एसओ फैजगंज बेहटा

यह भी पढ़ें- बदायूं: करंट की चपेट में आने से फिर हुई बैल की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: नवरात्र में ध्यान से करें कुट्टू आटे का सेवन, मिलावट से हो सकती है गंभीर बीमारियां
किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से हो निदान: मुकुट बिहारी
लखीमपुर खीरी: यूपी बोर्ड ने इंटर के छूटे परीक्षार्थियों के लिए दिया अंतिम मौका, घोषित की प्रैक्टिकल तिथि
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में बस का टायर फटने से पलटी...एक की मौत व 54 घायल, श्रद्धालुओं को लेकर मेहंदीपुर बालाजी से आ रही थी...
IPL 2025 : हार्दिक पांड्या पर लगा 12 रुपये लाख का जुर्माना, GT के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण मिली सजा
Bareilly: ईद पर सेफ्टी फर्स्ट ! शहर की सुरक्षा का जिम्मा 2500 पुलिस वालों के सर