लखनऊ : शरारत कर सिपाही की वर्दी फाड़ने वाले पहुंचे हवालात… जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ : शरारत कर सिपाही की वर्दी फाड़ने वाले पहुंचे हवालात… जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ । चौक क्षेत्र में देर रात एक धार्मिक स्थल की दीवार पर शरारत करना और सिपाही से हाथपाई करने के मामले पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि देर रात सिपाही ने धार्मिक स्थल की दीवार पर पेशाब कर रहे युवकों को टोका तो वह सिपाही से उलझ पड़े। विरोध …

लखनऊ । चौक क्षेत्र में देर रात एक धार्मिक स्थल की दीवार पर शरारत करना और सिपाही से हाथपाई करने के मामले पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि देर रात सिपाही ने धार्मिक स्थल की दीवार पर पेशाब कर रहे युवकों को टोका तो वह सिपाही से उलझ पड़े। विरोध करने पर युवकों ने सिपाही की नेमप्लेट भी नोंच दी।

इसके अलावा शरारती तत्व सिपाही को सरेआम पीटकर वहां से भाग निकले थे। इसके बाद सिपाही ने चौक कोतवाली में तहरीर देते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रविवार को पुलिस ने सिपाही से अभ्रदता करने वाले दो सगे भाईयों उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।

इस सम्बन्ध में चौक थाना प्रभारी प्रशांत मिश्र का कहना है यह घटना शनिवार रात एक बजे की है। कोनेश्वर चौराहे पर बने एक धार्मिक स्थल की दीवार पर चार शरारती तत्व पेशाब कर रहे थे। चौराहे पर बने पुलिस बूथ पर सिपाही विवेक कुमार ड्यूटी पर तैनात था और वह शरारती तत्वों की हरकत देख रहा था। इस सिपाही ने युवकों को वहां से हटने के लिए कहा तो युवक गाली-गलौज करने लगे। सिपाही उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ा।

तो युवकों ने सिपाही पर हमला कर दिया। बता दें कि नशे में धुत युवकों ने सिपाही को पीटते हुए नेम प्लेट नोंच कर सड़क पर फेंक दी। इस बीच पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके दो साथी वहां से भाग निकले थे। पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर चौक पुलिस ने अन्य युवकों की गिरफ्तारी की है।

बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों की पहचान विकासनगर थानाक्षेत्र के टेढ़ी पुलिया निवासी यशवीर प्रताप सिंह, कीर्तिवीर प्रताप सिंह, इन्दिरानगर थानाक्षेत्र के सेक्टर- 12 निवासी अर्चित सिंह और सीतापुर जनपद निवासी अभिलाष यादव के रूप में की गई है। बता दें कि यशवीर प्रताप सिंह और कीर्तिवीर प्रताप सिंह सगे भाई हैं

। उस वक्त पुलिस ने विवेक यादव और अभिलाष यादव को गिरफ्तार कर लिया था। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सगे भाईयों की गिरफ्तारी की है। हालांकि, पुलिस पकड़े गए शरारती तत्वों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ : नशे की हालत में सिपाही को था पीटा, अब पहुंचे जेल…जानें क्या मामला

ताजा समाचार

क्रिस्टी कोवेंट्री बनीं IOC की पहली महिला अध्यक्ष, ओलंपिक खेलों को देंगी नई मोड़
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं
अयोध्या‌ : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पिता ने खिड़की से बेटी को लटकता देखा
World Autism Awareness Day: विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस क्यों हैं खास, जानिए न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का क्या हैं इलाज
खोदाई करके गए भूल, सड़कों पर उड़ रही धूल; कानपुर में पानी का छिड़काव न होने से उड़ रही मिट्टी, प्रदूषण भी बढ़ा... 
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक का किया विरोध, कहा- वक्फ संपत्तियों के लिए सही नहीं है बिल