रायबरेली: स्मृति ईरानी ने बूस्टर डोज टीकाकरण का किया शुभारंभ

रायबरेली: स्मृति ईरानी ने बूस्टर डोज टीकाकरण का किया शुभारंभ

रायबरेली। एक दिवसीय दौरे पर अमेठी संसदीय क्षेत्र के नसीराबाद पहुंचीं केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने यहां बूस्टर डोज टीकाकरण का शुभारंभ किया है। रायबरेली जनपद के नसीराबाद सीएचसी में पहुंची केंद्रीय मंत्री ने बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सीएचसी में क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं की गोद भराई …

रायबरेली। एक दिवसीय दौरे पर अमेठी संसदीय क्षेत्र के नसीराबाद पहुंचीं केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने यहां बूस्टर डोज टीकाकरण का शुभारंभ किया है।

रायबरेली जनपद के नसीराबाद सीएचसी में पहुंची केंद्रीय मंत्री ने बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सीएचसी में क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म और नवजात बच्चों के अन्न प्रासन कार्यक्रम में भाग लेकर सभी रस्मों को निभाया है। गर्भवती महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री ने उनका हाल जाना और उनके स्वास्थ को लेकर चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की है।

उन्होंने महिलाओं को बच्चों और खुद के स्वास्थ का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी है। सीएचसी परिसर में स्वास्थ विभाग द्वारा लगाए गए आरोग्य मेले के विभिन्न स्टाल का भी स्मृति ईरानी ने अवलोकन किया है। इस दौरान उनके साथ सलोन विधायक अशोक कोरी ,रायबरेली जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव भी मौजूद थी। केंद्रीय मंत्री ने डीएम को आवश्यक निर्देश भी दिया है।

पढ़ें-बहराइच: बिना बूस्टर डोज लगे ही मोबाइल पर आ गया मैसेज, डीएम को भेजा शिकायती पत्र