सपा पार्टी पर डिप्टी सीएम ने निशाना साधते हुए किया ट्वीट, कहा- यूपी में सपा अब डूबता हुआ जहाज

लखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव को एक पत्र भेजा था। जिसके जवाब में शनिवार को शिवपाल सिंह यादव की पार्टी ने भी एक लेटर जारी कर अखिलेश यादव से कई सवाल पूछे हैं। दोनों के बीच हो रहे इस विवाद में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी समाजवादी …
लखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव को एक पत्र भेजा था। जिसके जवाब में शनिवार को शिवपाल सिंह यादव की पार्टी ने भी एक लेटर जारी कर अखिलेश यादव से कई सवाल पूछे हैं। दोनों के बीच हो रहे इस विवाद में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए रविवार को ट्वीट किया हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर रविवार को डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “यूपी में सपा अब डूबता हुआ जहाज है। कांग्रेस विधान परिषद में हीरो से जीरो है। बीजेपी के साथ देश प्रदेश का विकास हो रहा है।” बता दें कि सपा पार्टी ने जो लेटर भेजा था उस पर भी इससे पहले डिप्टी सीएम ने शनिवार को ट्वीट कर निशाना साधा था।
यूपी में सपा अब डूबता हुआ जहाज़ !
कांग्रेस विधान परिषद में हीरो से ज़ीरो!
भाजपा के साथ देश प्रदेश का विकास!— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 24, 2022
ट्वीट कर अखिलेश यादव पर लगाया आरोप
शनिवार को अखिलेश पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आप पिछड़े वर्ग के किसी भी नेता के बढ़ते कद को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। आप चाहते हैं, ओबीसी का कोई दूसरा बड़ा नेता न हो, आप पिछड़ों के विरोधी हैं। जब आप मुख्यमंत्री थे तब ओबीसी के किस नेता को डिप्टी सीएम बनाया था? पिछड़ों का विश्वास नरेंद्र मोदी के साथ।”
सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी आप पिछड़े वर्ग के किसी भी नेता के बढ़ते क़द को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. आप चाहते हैं, OBC का कोई दूसरा बड़ा नेता न हो, आप पिछड़ों के विरोधी हैं. जब आप CM थे तब OBC के किस नेता को डिप्टी CM बनाया ?
पिछड़ों का विश्वास @narendramodi जी के साथ !
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 23, 2022
आपको बता दें कि शनिवार को सपा पार्टी ने क्रास वोटिंग को लेकर ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव को लेकर एक लेटर जारी किया था। जिसमें उन्होंने प्रसपा प्रमुख से कहा था कि उन्हें जहां सम्मान मिलता हो वहां जा सकते हैं। जिसके बाद रविवार को प्रसपा की ओर से भी एक लेटर जारी किया गया था जिसमें अखिलेश यादव से कई सवाल किए गए हैं।
पढ़ें-क्रॉस वोटिंग करने वाले नेताओं के खिलाफ होगा एक्शन, अखिलेश यादव के दिखे सख्त तेवर