लखनऊ : शाइन सिटी कंपनी के एमडी का आलीशान पेंट हाउस सील, 60 हजार करोड़ रुपए की ठगी कर हुआ फरार

लखनऊ : शाइन सिटी कंपनी के एमडी का आलीशान पेंट हाउस सील, 60 हजार करोड़ रुपए की ठगी कर हुआ फरार

लखनऊ, अमृत विचार। भारत में तकरीबन 60 हजार करोड़ रुपये की ठगी कर फरार चल रहे महाठग शाइन सिटी कंपनी के एमडी राशिद नसीम पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सबसे पहले राशिद नसीम का डालीबाग के ग्रैंडियर सिक्स अपार्टमेंट स्थित 2 करोड़ रुपए कीमती आलीशान पेंट हाउस सील किया गया है। …

लखनऊ, अमृत विचार। भारत में तकरीबन 60 हजार करोड़ रुपये की ठगी कर फरार चल रहे महाठग शाइन सिटी कंपनी के एमडी राशिद नसीम पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सबसे पहले राशिद नसीम का डालीबाग के ग्रैंडियर सिक्स अपार्टमेंट स्थित 2 करोड़ रुपए कीमती आलीशान पेंट हाउस सील किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राशिद नसीम देश छोड़कर भाग चुका है, उसकी यूपी समेत अन्य राज्यों में खरीदी गई तमाम नामी और बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है।

महाठग राशिद नसीम प्रयागराज के करेली जीटीबी कॉलोनी का रहने वाला है। 22 साल पहले राशिद ने स्पीक एशिया मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में एजेंट के तौर पर नौकरी शुरू की थी। शातिर दिमाग राशिद ने अपने भाई आसिफ नसीम के साथ लखनऊ आकर वर्ष 2013 में शाइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी शुरू की। उसने प्लॉट के नाम पर छोटी-छोटी स्कीमें चलाकर लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में ऑफिस खोले। एजेंट बनाकर ग्राहक लाने पर मोटा कमीशन देने की योजना चलाई। शातिर राशिद नसीम के पास इंचभर जमीन नहीं थी लेकिन किसानों से खेत किराए पर लेकर अपनी कंपनी और हाउसिंग स्कीमों के बोर्ड लगवाए ,साइट विजिट के नाम पर महाठग ग्राहकों को खेतों में लाता था और दूसरों की जमीन को कंपनी का बताकर उनसे ठगी करता था।

देश भर में 5000 से ज्यादा हैं एफआईआर

राशिद नसीम और उसकी कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ देश भर में 5000 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक राशिद ने 10 लाख से ज्यादा लोगों को ठगा है, अकेले लखनऊ में उसके खिलाफ 500 से अधिक मुकदमे हैं।

यह भी पढ़ें –अयोध्या: श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर दो दिवसीय बैठक संपन्न, तमाम विषयों पर हुआ मंथन