हरदोई : भूखे पेट सोने को मजबूर हैं संविदा कर्मी, वेतन की समस्या पर सौंपा ज्ञापन

हरदोई, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों को वेतन न मिलने से उनके सामने रोटी के लाले पड़े हुए हैं। सारे तीज-त्यौहार फीके होते जा रहे हैं। संविदा कर्मियों ने अपनी पगार के लिए कार्यवाहक सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए उनसे वेतन दिलाने की मांग की है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मी …
हरदोई, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों को वेतन न मिलने से उनके सामने रोटी के लाले पड़े हुए हैं। सारे तीज-त्यौहार फीके होते जा रहे हैं। संविदा कर्मियों ने अपनी पगार के लिए कार्यवाहक सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए उनसे वेतन दिलाने की मांग की है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मी संघ के अध्यक्ष जावेद खान ने बताया है कि संविदाकर्मियों को जून माह का अभी तक वेतन नहीं दिया गया। जुलाई भी बीतती जा रही है, लेकिन वेतन का अभी तक कोई अता-पता नहीं है। खान ने कहा कि कोई भी ज़िम्मेदार इसकी ज़िम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। ईदुल अज़हा का त्यौहार फीका रहा,अब रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है। वेतन न मिलने से कहीं वह भी फीका न बीत जाए।
उन्होंने बताया कि 2021का इंक्रीमेंट और अन्य भत्तो जैसे पीसीआई,,पीपीआईयूसीडी, पोलियो, फाइलेरिया,आरआई,एचआरपी शामिल हैं। इसके अलावा शासन ने एएनएम को दस हज़ार रुपए प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया था।ज़िले में 25 एएनएम ऐसी है जिन्हें प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं दी गई। का अभी तक भुगतान भी नहीं किया गया। वेतन न मिलने से अल्प वेतन भोगी संविदा कर्मियों के सामने रोटी तक के लाले पड़े हुए हैं।
संघ ने कार्यवाहक सीएमओ डा.देशदीपक पाल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। कार्यावाहक सीएमओ डा.पाल ने संघ की मांगों पर गहनता पूर्वक विचार करते हुए आश्वस्त किया कि जल्द ही संविदा कर्मियों को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। चूंकि शासन ने सीएमओ को तैनात नहीं किया है। कार्यवाहक सीएमओ के पास वित्तीय चार्ज नही होता है। इसी वजह से इस तरह की परेशानी आ रही है।
कार्यवाहक सीएमओ ने निर्देश दिए कि उनके हस्ताक्षर का नमूना बैंक में प्रेषित किया जाए, जिससे कि अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कराया जा सके। कोई भुगतान रोका नहीं जाएगा। इस दौरान डा.इकराम हुसैन,डा.सुरुचि गुप्ता,डीपीएम सुजीत कुमार,डीसीपीएम शिव कुमार, हिना कुलसुम, बलराम,शिखा, अभिषेक,मसूद आलम, आसिफ,रानी,छाया,नीरज, आशीष वर्मा, विकास श्रीवास्तव,अनुग्रह शक्ति भारद्वाज व गोविंद आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –लखनऊ: गोमती रिवर फ्रंट पर महिला ने की जमकर मस्ती, कहा- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…