अलीगढ़ : सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सदमा दे रही “धोखाबाज हसीनाएं”, पुलिस ने दी चेतावनी…जानें क्या है मामला

अलीगढ़। वैश्विक महामारी के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साइबर ठगी का गैंग काफी तेजी से पांव पसार रहा है। पहले तो वीडियो स्क्रीनिंग का इस्तेमाल पर गैंग के सदस्य लोगों से दोस्ती करते हैं। फिर उनके साथ अश्लील हरकत कर एक वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर लेते हैं। इसके आधार पर गैंग के सदस्य …
अलीगढ़। वैश्विक महामारी के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साइबर ठगी का गैंग काफी तेजी से पांव पसार रहा है। पहले तो वीडियो स्क्रीनिंग का इस्तेमाल पर गैंग के सदस्य लोगों से दोस्ती करते हैं। फिर उनके साथ अश्लील हरकत कर एक वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर लेते हैं। इसके आधार पर गैंग के सदस्य यूर्जस को ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाता है।
यह इस देखकर अलीगढ़ पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जिले में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। हनीट्रैप के मामलों में इजाफा हो रहा है। लोग आसानी से इस गिरोह का शिकार हो जाते हैं। हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी इसका शिकार हुए हैं।
अलीगढ़ पुलिस प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह गैंग वीडियो स्क्रीनिंग का इस्तेमाल पर यूर्जस से दोस्ती गांठता है। फिर उनकी अश्लील तस्वीर मंगवाती है और तस्वीर को वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया जाता है।
वहीं दूसरा तरीका यह भी है कि हनीट्रैप गैंग सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर किसी अन्जान यूर्जस को वीडियो कॉल करता है। कॉल रिसीव करते ही लड़की आपत्तिजनक हालत में दिखाई देती है। तभी यह गैग उस वीडियो क्लिप को रिकॉड कर लेते हैं। इस वीडियो क्लिप को आधार बना कर यूर्जस को ब्लैकमेल किया जाता है। समाज में बदनामी होने के डर से यूर्जस गैंग के सदस्यों को मुंह मांगी रकम देते हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : सोशल मीडिया के जरिए दिल पर चोट कर रहीं धोखेबाज हसीनाएं