बरेली: जिले में कोरोना का कहर जारी, एक महिला समेत तीन पॉजिटिव

बरेली: जिले में कोरोना का कहर जारी, एक महिला समेत तीन पॉजिटिव

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। बीते 24 घंटे में जिले में तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमें इंटर का छात्र भी है। राहत की बात यह है कि किसी में संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं है और तीनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं। मिनी बाईपास निवासी किशोर …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। बीते 24 घंटे में जिले में तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमें इंटर का छात्र भी है। राहत की बात यह है कि किसी में संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं है और तीनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं। मिनी बाईपास निवासी किशोर इंटरमीडिएट का छात्र है।

उसे बीते दिनों टाइफाइड हो गया था जिसका इलाज चल रहा है। बुखार आने पर जब उसने जांच कराई तो पता चला कि वह कोविड पाजिटिव है। उसे वैक्सीन की दोनों डोज लगी है और वह होम आइसोलेशन में है। मीरगंज के नगरिया सादात का 30 साल का युवक कोविड पाजिटिव मिला है। उसमें संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं है। लभेड़ा गांव की 25 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली है। उसे वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रदेश भर में थमेगी कोविशील्ड की सप्लाई, शासन के पास स्टॉक खत्म