नानकमत्ता: दक्षिणी जौलासाल क्षेत्र में मिला दुर्लभ प्रजाति का लाल मूंगा खुखरी सांप

नानकमत्ता: दक्षिणी जौलासाल क्षेत्र में मिला दुर्लभ प्रजाति का लाल मूंगा खुखरी सांप

नानकमत्ता, अमृत विचार। तराई वन विभाग के दक्षिणी जौलासाल क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति का लाल मूंगा खुखरी सांप मिला है। वन विभाग की टीम ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी केआर टम्टा ने बताया कि क्षेत्र के ठेरा गांव से इस सांप को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया …

नानकमत्ता, अमृत विचार। तराई वन विभाग के दक्षिणी जौलासाल क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति का लाल मूंगा खुखरी सांप मिला है। वन विभाग की टीम ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

वन क्षेत्राधिकारी केआर टम्टा ने बताया कि क्षेत्र के ठेरा गांव से इस सांप को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इस सांप को पहले 1936 में लखीमपुर में देखा गया था। उसके बाद 2014-15 में सुरई रेन्ज खटीमा, 2020 में नैनीताल और इसके बाद 2022 में शान्तिपुरी और नौ जुलाई को सिसई खेड़ा नानकमत्ता में भी यह सांप दिखाई दिया था। उन्होंने बताया कि सांप को पकड़ने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।