रुद्रपुर: कब्जा हटाने गये पटवारी पर ताना तमंचा, धक्का-मुक्की

रुद्रपुर, अमृत विचार। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने गये राजस्व उपनिरीक्षक के साथ कब्जाधारी व उसके पुत्र ने गाली-गलौच की और तमंचा निकालकर धमकी भी दी। राजस्व उपनिरीक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नसीर हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रुद्रपुर तहसील में राजस्व उपनिरीक्षक …
रुद्रपुर, अमृत विचार। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने गये राजस्व उपनिरीक्षक के साथ कब्जाधारी व उसके पुत्र ने गाली-गलौच की और तमंचा निकालकर धमकी भी दी। राजस्व उपनिरीक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नसीर हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रुद्रपुर तहसील में राजस्व उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है। गुरुवार को दानपुर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि बिन्दुखेड़ा मोड़ पर कुछ व्यक्तियों द्वारा सड़क व नाले पर सरकारी भूमि पर टीन का खोखा रखकर उसके अंदर पक्का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने उन लोगों से निर्माण कार्य रोककर अतिक्रमण हटाने को कहा।
जिस पर बिन्दुखेड़ा निवासी मंगल सिंह खोखे के अंदर से लोहे की रॉड लेकर बाहर आया और गाली-गलौच करने लगा। इस दौरान उसने फोन कर गांव से अन्य लोगों और हथियार लेकर आने को भी बोला। आरोप है कि इसका विरोध करने पर मंगल सिंह का पुत्र गुरप्रीत सिंह तमंचा निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा।
साथ ही उसने भी गाली-गलौच की। राजस्व उपनिरीक्षक ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर भी पुलिस को सौंप दी है। जिसमें उन्होंने आरोपी पिता-पुत्र पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है।