कौन हैं वकील महिंदर सिंह, जिनकी दलीलों ने नूपुर शर्मा को दिलाई ‘सुप्रीम’ राहत

कौन हैं वकील महिंदर सिंह, जिनकी दलीलों ने नूपुर शर्मा को दिलाई ‘सुप्रीम’ राहत

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने 10 अगस्त तक नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। नूपुर शर्मा के वकील महिंदर सिंह ने नूपुर की तरफ से पेश होते हुए मजबूत दलीलें रखीं। जिसके बाद सुप्रीम …

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने 10 अगस्त तक नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।

नूपुर शर्मा के वकील महिंदर सिंह ने नूपुर की तरफ से पेश होते हुए मजबूत दलीलें रखीं। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नरम रुख अपनाते हुए नूपुर को राहत दे दी। देश के पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल रह चुके महिंदर सिंह देश के बड़े वकीलों में शुमार होते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलएम की डिग्री लेने वाले महिंदर सिंह ने डीयू के लॉ फैकल्टी से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट हैं।

फिलहाल वह सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकीलों में शुमार होते हैं। महिंदर सिंह को टेलीकॉम, ब्रॉडकास्टिंग और अन्य विवादों के निपटारा का अनुभव है। महिंदर सिंह 2008 में सीनियर एडवोकेट बने थे। जून 2014 में उन्हें एनडीए सरकार में एएसजी बनाया गया था। 2018 में सिंह ने एएसजी पद से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें : नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के खिलाफ SC ने 10 तारीख तक लगाई रोक, कार्रवाई को लेकर कही ये बड़ी बात

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री