गोरखपुर : मां ने 5 साल की मासूम को गर्म चाकू से दिया दाग, पढ़िए क्या था बच्ची का कुसूर

गोरखपुर : मां ने 5 साल की मासूम को गर्म चाकू से दिया दाग, पढ़िए क्या था बच्ची का कुसूर

गोरखपुर, अमृत विचार। कलयुग की एक निर्दयी मां ने अपनी पांच साल की बच्ची को चाकू गर्म कर 17 जगह दाग दिया। मासूम की बस यही गलती थी कि उसने स्कूल जाने से मना कर दिया था। बच्ची के पिता ने बेटी के साथ थाने पहुंचकर अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने …

गोरखपुर, अमृत विचार। कलयुग की एक निर्दयी मां ने अपनी पांच साल की बच्ची को चाकू गर्म कर 17 जगह दाग दिया। मासूम की बस यही गलती थी कि उसने स्कूल जाने से मना कर दिया था। बच्ची के पिता ने बेटी के साथ थाने पहुंचकर अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित मां को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जिले की एक गांव की रहने वाली युवती अपने परिवारीजनों के साथ पिपरौली में रहती थी। कालेसर निवासी राहुल से उसने प्रेम विवाह किया। इस शादी से परिवारीजन खुश नहीं थे लिहाजा वह पत्नी कंचन के साथ अलग रहता था। राहुल के मुताबिक मंगलवार की सुबह वह काम पर गया था। उसकी पांच साल की बेटी स्कूल नहीं जा रही थी।

इससे नाराज होकर उसकी मां ने गैस चूल्हे पर चाकू गर्म कर बच्ची के हाथ और पैर में लगभग 17 जगह जला दिया। इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी पर राहुल घर पहुंचा और बच्ची को लेकर गीडा थाने जाकर अपनी पत्नी कंचन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें –पीलीभीत: सीएम का आदेश ठेंगे पर… गांवों में 18 का दावा लेकिन मिल रही 2 घंटे बिजली