मुरादाबाद: बिजली कटौती व बिलों में घपले को लेकर भड़के सपाई, सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद: बिजली कटौती व बिलों में घपले को लेकर भड़के सपाई, सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजली कटौती, चेकिंग के दौरान शोषण करने और बिजली बिलों में घपला करने के संबंध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता विद्युत नगर क्षेत्र को ज्ञापन दिया। उनका कहना था कि बिजली चेकिंग के दौरान जमकर शोषण किया जाता है। बिजली बिलों में घपला कर जनता का शोषण किया जा …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजली कटौती, चेकिंग के दौरान शोषण करने और बिजली बिलों में घपला करने के संबंध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता विद्युत नगर क्षेत्र को ज्ञापन दिया।

उनका कहना था कि बिजली चेकिंग के दौरान जमकर शोषण किया जाता है। बिजली बिलों में घपला कर जनता का शोषण किया जा रहा है। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली के बिल के दावों को पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी आईना दिखा रहे हैं। नगरों को 24 घंटे बिजली देने के वादे के विपरीत बेतहाशा कटौती और ट्रेपिंग से हाहाकार मचा है। जनता पूरी तरह से त्रस्त है।

उमस भरी गर्मी और चढ़ते पारे के बीच बिजली अफसरों की लापरवाही के चलते कटौती पर नियंत्रण नहीं लग रहा है। उमस भरी गर्मी में बुजुर्ग और बच्चों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली संकट के चलते व्यापारिक गतिविधियां भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। मांग की कि चेकिंग अभियान के दौरान उपभोक्ताओं या अन्य परिवार जनों के साथ अभद्र व्यवहार और शोषण करने पर भी रोक सुनिश्चित की जाए।

बिजली बिलों में ओवरलोडिंग यूनिट संख्या में छेड़छाड़ तथा नियत तिथि में भुगतान करने पर मिली छूट को अगले महीने के बिल में जोड़कर उपभोक्ताओं के साथ हो रहे आर्थिक शोषण पर भी रोक लगाई जाए। चेकिंग अभियान के दौरान किए जाने वाले अमानवीय व्यवहार और बिजली बिलों में छेड़छाड़ कर महानगर की जनता के मानसिक और आर्थिक शोषण करने पर रोक लगाएं।

बिजली कटौती की समस्या का तत्काल निदान कराएं अन्यथा समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू, नाजिम वारसी, शानू, वाहिद हुसैन, इस्लाम, असलम वारसी, यूसुफ खलीफा, हारुन पाशा, मोहम्मद नासिर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कॉमेडियन उस्मान भारती को मिली जान से मारने की धमकी, एसएसपी से की शिकायत