बहराइच: शहर की सड़कों पर छुट्टा मवेशी बन रहे हादसे का शिकार

बहराइच: शहर की सड़कों पर छुट्टा मवेशी बन रहे हादसे का शिकार

बहराइच। नगर पालिका के पास मौजूद गोशाला शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। वहां मवेशी ही नहीं है। जबकि शहर की सड़कों पर छुट्टा मवेशी लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे में शहर वासी काफी परेशान हैं। जबकि गोशाला के नाम पर लाखों रुपया भी खर्च हो गए। प्रदेश सरकार ने …

बहराइच। नगर पालिका के पास मौजूद गोशाला शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। वहां मवेशी ही नहीं है। जबकि शहर की सड़कों पर छुट्टा मवेशी लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे में शहर वासी काफी परेशान हैं। जबकि गोशाला के नाम पर लाखों रुपया भी खर्च हो गए।

प्रदेश सरकार ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र में टहल रहे मवेशियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इन निर्देशों की अधिकारी अवहेलना कर रहे हैं। कुछ यही हाल नगर पालिका बहराइच की है। नगर पालिका परिषद बहराइच के पास काजगों में शहर से 10 किलोमीटर की दूरी गोशाला स्थित है। गांव में बना गोशाला खाली है। जबकि शहर की सड़कों पर छुट्टा मवेशी राह चलते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।

रविवार को छोटी बाजार में छुट्टा मवेशी आपस में लड़ते दिखे। एक आटो सवार का भी पीछा किया। बाइक सवार ने भाग कर जान बचाई। छुट्टा मवेशियों के सड़क पर तांडव करने से शहर के लोग काफी परेशान दिखे। लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी द्वारा इससे बचाव के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।

जबकि गोशाला के नाम पर नगर पालिका ने लाखों रुपया का वारा न्यारा भी पूर्व में कर दिया है। अब नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बाल मुकुंद मिश्रा द्वारा चित्तौरा के खंड विकास अधिकारी से शहर क्षेत्र में गोशाला की मांग की जा रही है।

बीडीओ से हुई वार्ता

शनिवार को गोशाला का निरीक्षण किया। वह शहर से काफी दूर है। शहर में गोशाला संचालन के लिए बीडीओ चितौरा से वार्ता करते हुए गोशाला की मांग की है। जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा।- बाल मुकुंद मिश्रा ईओ

पढ़ें-बहराइच: छुट्टा मवेशियों से निजात के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन, गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप