आगरा: ताजमहल देखने आई बच्ची परिजनों से बिछड़ी, युवक ने गलत हाथों में जाने से बचाया

आगरा। परिजनों के साथ ताजमहल देखने आई एक बच्ची बिछड़ गई। इसके बाद वह पांच गलत युवकों के हाथ में चली गई। वहीं से निकल रहे एक युवक को उन पांच युवकों पर शक हुआ तो उसने उस बच्ची से पूछताछ की, उसे पता चला के यह चार पांच लोग इसे कहीं गलत इरादे से …
आगरा। परिजनों के साथ ताजमहल देखने आई एक बच्ची बिछड़ गई। इसके बाद वह पांच गलत युवकों के हाथ में चली गई। वहीं से निकल रहे एक युवक को उन पांच युवकों पर शक हुआ तो उसने उस बच्ची से पूछताछ की, उसे पता चला के यह चार पांच लोग इसे कहीं गलत इरादे से अपने साथ ले जा रहे हैं। इसके बाद युवक बच्ची को थाना ताजगंज लेकर पहुंचा, जहां बच्ची को उसके मां-बाप के सुपुर्द कर दिया। इस घटना के बाद से ही उस युवक की चारों तरफ तारीफ हो रही है।
बच्ची ने मना कर दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक युवक थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में स्थित मेहताब बाग पर घूम रहा था। इसी दौरान उसने पांच युवकों को एक बच्ची के साथ देखा बच्ची कुछ परेशान दिख रही थी। जिस पर युवक को कुछ शक हुआ तो उसने अन्य युवकों से बच्ची के बारे में पूछना शुरू कर दिया। उनमें से एक युवक बोला कि बच्ची मेरी भतीजी है जिसके बाद मददगार युवक ने बच्ची से पूछा कि वह इन लोगों को जानती है या नहीं तो बच्ची ने मना कर दिया। उसके बाद युवक ने उन पांचों को धमकाया तो वह लोग वहां से फरार हो गए।
बहुत ही सराहनीय काम किया
युवक बच्ची को अपने साथ लेकर थाना ताजगंज पहुंचा तो वहां पहले से ही बच्ची के माता-पिता बैठे हुए थे। बच्ची के माता पिता ने जैसे ही बच्ची को देखा वह बहुत खुश हो गए। और उस युवक का धन्यवाद करने लगे जो उनकी बच्ची को लेकर थाने पहुंचा था। वहीं दूसरी तरफ पुलिस और सीआईएसएफ ने भी मददगार युवक का धन्यवाद किया। थाना ताजगंज प्रभारी संजीव बालियान ने बताया कि मददगार युवक ने बच्ची को उसके मां बाप से मिलाया है उसने बहुत ही सराहनीय काम किया है।
यह भी पढ़ें:-आगरा: शादी के बाद ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पायल और संग्राम, देखें फोटो