यूनान में यूक्रेन का मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 12 टन विस्‍फोटक लेकर जाने का शक

यूनान में यूक्रेन का मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 12 टन विस्‍फोटक लेकर जाने का शक

पलेखोरी (यूनान)। उत्तरी यूनान में कवाला शहर के समीप शनिवार को यूक्रेन की एक विमानन कंपनी का मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय निवासियों ने हादसे के बाद दो घंटों तक धमाकों की आवाज सुनी और आग की लपटें उठती देखी। यूनान के नागरिक उड्डयन प्राधिकारियों ने बताया कि यह …

पलेखोरी (यूनान)। उत्तरी यूनान में कवाला शहर के समीप शनिवार को यूक्रेन की एक विमानन कंपनी का मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय निवासियों ने हादसे के बाद दो घंटों तक धमाकों की आवाज सुनी और आग की लपटें उठती देखी। यूनान के नागरिक उड्डयन प्राधिकारियों ने बताया कि यह विमान सर्बिया से जॉर्डन जा रहा था। सोवियत द्वारा निर्मित इस टर्बोप्रोप विमान का संचालन मेरिडियन कंपनी कर रही थी।

यूनान के मीडिया ने बताया कि विमान में आठ लोग सवार थे और इसमें 12 टन ‘‘खतरनाक सामग्री’ ले जाई जा रही थी, जिसमें से ज्यादातर विस्फोटक लेकर जाने का शक है। बहरहाल, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है कि विमान में क्या ले जाया जा रहा था। दुर्घटनास्थल से तीव्र गंध आने के कारण एहतियात के तौर पर इसके पास स्थित दो इलाकों में रहने वाले लोगों से पूरी रात अपने घर की खिड़कियां बंद रखने, घर से बाहर न निकलने और मास्क पहनने के लिए कहा गया है। प्राधिकारियों ने बताया कि उन्हें यह मालूम नहीं है कि क्या विमान में खतरनाक रसायन था।

यूनान के नागरिक उड्डयन प्राधिकारियों ने बताया कि पायलट ने विमान के एक इंजन में दिक्कत की जानकारी दी थी और उसे थेसालोनिकी या कवाला हवाईअड्डों पर उतरने का विकल्प दिया गया था और उसने यह कहते हुए कवाला पर उतरने का फैसला किया था कि उसे आपात स्थिति में विमान को उतारना पड़ेगाा। इसके तुरंत बाद विमान के साथ संपर्क टूट गया। विमान हवाईअड्डे से करीब 40 किलोमीटर पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना से पहले आग का गोला और धुएं का गुबार देखने की सूचना दी। दमकल सेवा ने घटनास्थल के आसपास के 400 मीटर के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।

ये भी पढ़ें : हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान में तकनीकी खराबी, कराची में कराना पड़ा लैंड

ताजा समाचार

कानपुर में एक बार फिर कार सवार गिरोह सक्रिय: आठ दुकानों में चोरी, पुलिस ने CCTV के आधार पर दो को हिरासत में लिया
बरेली में चलीं धाएं-धाएं गोलियां, मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली
भाजपा ने रुद्रपुर से दिया विकास शर्मा को टिकट, अल्मोड़ा और हरिद्वार से इनको बनाया प्रत्याशी...
बाराबंकी: मोबाइल नंबर ब्लॉक करने से नाराज युवक ने की थी महिला की हत्या, खेत में मिला था शव
Kanpur में KDA की 1.68 अरब की जमीन पर फर्जीवाड़ा: पनकी गंगागज में भूमि खताैनी दूसरे के नाम मिली दर्ज, विभागीय जांच में हुआ खुलासा
Twinkle Khanna Birthday : अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया मजेदार VIDEO