लखनऊ : असली पुलिस की गिरफ्त में आया नकली दरोगा…जानें क्या है मामला

लखनऊ : असली पुलिस की गिरफ्त में आया नकली दरोगा…जानें क्या है मामला

लखनऊ । राजधानी में बदमाश स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर लोग से लूटपाट, वसूली और रंगदारी वसूल कर फरार हो जाते हैं। वहीं पुलिस टीम इन बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। इसी कड़ी में गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने वाहनों की चेकिंग करने वाले एक फर्जी दरोगा को गिरफ्त में लिया है। वह दो …

लखनऊ । राजधानी में बदमाश स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर लोग से लूटपाट, वसूली और रंगदारी वसूल कर फरार हो जाते हैं। वहीं पुलिस टीम इन बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। इसी कड़ी में गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने वाहनों की चेकिंग करने वाले एक फर्जी दरोगा को गिरफ्त में लिया है।

वह दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट और गाड़ी के कागजात पूरे न होने पर 1100 रुपये की मांग कर रहा था। जब पुलिस को इस बारे में जानकारी हुई तो आरोपी को पॉलीटेक्निक चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।

बता दें कि, एडीसीपी उत्तरी अनिल यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात उन्हें सूचना मिली की पॉलीटेक्निक चौराहे पर एक शख्स बिना वर्दी में वाहनों की चेकिंग कर रहा है और दो पहिया वाहन चालकों से रुपयों की मांग कर रहा है। इस गाजीपुर पुलिस की टीम मौके पर गई और गुडम्बा थानाक्षेत्र के शिवानी विहार निवासी अभिषेक मिश्र को हिरासत में लेकर थाने में आ गई।

पड़ताल में पता कि अभिषेक बीबीए की पढ़ाई कर चुका है लेकिन नौकर न मिलने पर वह बाइक टैक्सी चलाने लगा। शुक्रवार की रात वह पॉलीटेक्निक चौराहे पर पहुंचा और बिना हेलमेट लगाए बाइक सवारों को रोकने लगा। बता दें कि वह स्वयं को दरोगा बताकर लोगों से 1100 रुपये की मांग करने लगा। रुपया ने देने पर वह चालान करने और गाड़ी को सीज करने की धमकी देने लगा।

संदेह होने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में गाजीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने अभिषेक मिश्र के खिलाफ वसूली करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: नकली पुलिस कर्मियों ने बुजर्ग से की टप्पेबाजी, जांच जुटी पुलिस