वाइफ ताहिरा के साथ पेरिस की गलियों में घूमते दिखे आयुष्मान खुराना, शेयर किया वीडियो

वाइफ ताहिरा के साथ पेरिस की गलियों में घूमते दिखे आयुष्मान खुराना, शेयर किया वीडियो

मुंबई। ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ पेरिस की गलियों में मस्ती करती नजर आ रही हैं। एक्टरऔर उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप इन दिनों पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं।   View this post on Instagram   A post shared by …

मुंबई। ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ पेरिस की गलियों में मस्ती करती नजर आ रही हैं। एक्टरऔर उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप इन दिनों पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं।

ताहिरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आयुष्मान के साथ पेरिस की गलियों में मस्ती करती नजर आ रही हैं।

वीडियो शेयर करते हुए ताहिरा ने कैप्शन में लिखा, “जब में बच्ची थी तो मुझे ये भी नहीं पता था कि पेरिस कहां है, जब तक कि इसे हमारे वीसीआर पर इतना ड्रीमी और आइकॉनिक नहीं बना दिया! कैसेट का संभालकर रखते थे और बार-बार देखते थे और इसके बाद कहानियों के लिए मेरे प्यार की शुरुआत हुई। ये मेरे बचपन की पुरानी यादों को दिखाता है। सॉरी आयुष्मान मैंने आपसे यह सब करवाया। कैसे न करते लोग क्रिंज करे या बिंज, हमने तो मजे किए।

पढ़ें-18 जुलाई को होगा एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ‘दून कांड’ रिवेंज सागा का प्रीमियर, OTT पर रिलीज होगी वेबसीरीज

ताजा समाचार