बरेली में लंबे इंतजार के बाद झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, लोगों ने ली राहत की सांस

बरेली में लंबे इंतजार के बाद झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, लोगों ने ली राहत की सांस

बरेली, अमृत विचार। चिलचिलाती धूम और भीषण गर्मी से आज बरेली के लोगों को राहत की सांस मिली है। यहां अचनाक आई धूल के साथ तेज आंधी और तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदलकर रख दिया। तो वही रोड़ पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार अचानक थम सी गई। तो कही अंधेरी जैसी धूंध …

बरेली, अमृत विचार। चिलचिलाती धूम और भीषण गर्मी से आज बरेली के लोगों को राहत की सांस मिली है। यहां अचनाक आई धूल के साथ तेज आंधी और तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदलकर रख दिया। तो वही रोड़ पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार अचानक थम सी गई। तो कही अंधेरी जैसी धूंध छा गई। इसके बाद तेज आंधी और बारिश की शुरूआत के साथ ही गर्मी से भारी निजात मिल गई।

तेज हवा और बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। लोगों से इस मौसम का कब से इंतजार था। वही सावन माह के तीसरे दिन शनिवार को मौसम का रूख बदल गया। लोगों के चेहरे इस बदले मौसम को देखकर खिल उठे।

यह भी पढ़ें- बरेली: एसएसपी, एडीजी और आईजी ने किया मंदिरों का दौरा, पुजारियों से लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा