भारतीय नौसेना में निकली इन पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

अगर आप भारतीय नौसेना में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत एमआर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार नेवी एमआर के 200 पदों के लिए अविवाहित पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की भर्ती …
अगर आप भारतीय नौसेना में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत एमआर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार नेवी एमआर के 200 पदों के लिए अविवाहित पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की भर्ती करेगा। बता दें पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं क्लास पास होना चाहिए। आवेदन करने के पात्र व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 नवंबर 1999 से 31 मई 2005 के मध्य होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 152 सेमी निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा चयन
सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद पीएफटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए योग्य और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल साइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इंडियन आर्मी में निकली इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन