इंडियन आर्मी में निकली इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

इंडियन आर्मी में निकली इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी सेना में नौकरी कर देश सेवा करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल इंडियन आर्मी द्वारा सेना में पुरुष और महिला डेंटल के पदों पर उम्मीदवारों की शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भर्ती की जाएगी। जिसके लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हुए छात्र …

अगर आप भी सेना में नौकरी कर देश सेवा करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल इंडियन आर्मी द्वारा सेना में पुरुष और महिला डेंटल के पदों पर उम्मीदवारों की शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भर्ती की जाएगी। जिसके लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हुए छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। बता दें इस भर्ती के द्वारा 30 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन 15 जुलाई 2022 को जारी किया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ बीडीएस/ एमडीएस पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को 31 जुलाई 2022 तक डीसीआई द्वारा एक साल का रोटेटरी इंटर्नशिप पूरा किया होनी चाहिए।

ये कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, एनईईटी (एमडीएस) -2022 में शामिल हुआ होना चाहिए।  उम्मीदवारों को आवेदन के साथ नीट (एमडीएस)-2022 की मार्कशीट/स्कोर कार्ड की कॉपी जमा करनी जरूरी होगी।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल