बरेली: मुख्य परीक्षा में पकड़े 10 नकलची, यूनिफॉर्म पर लिखकर लाई नकल

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सचल दलों ने अलग-अलग जिलों के महाविद्यालयों में छापेमारी की। इस दौरान कई नकलची पकड़े गए। एक छात्रा यूनिफार्म पर नकल लिखकर लाई थी। इसके अलावा बरेली कॉलेज में कॉलेज के सचल दल ने अलग-अलग पालियों में सात छात्रों को नकल करते पकड़ लिया। इसमें एक …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सचल दलों ने अलग-अलग जिलों के महाविद्यालयों में छापेमारी की। इस दौरान कई नकलची पकड़े गए। एक छात्रा यूनिफार्म पर नकल लिखकर लाई थी। इसके अलावा बरेली कॉलेज में कॉलेज के सचल दल ने अलग-अलग पालियों में सात छात्रों को नकल करते पकड़ लिया। इसमें एक छात्रा भी शामिल है।
प्रो. सुधीर कुमार वर्मा के संयोजन में डा. रुचि द्विवेदी, डा. विमल कुमार और डा. सुमित कुमार के सचल दल ने बदायूं के विभिन्न महाविद्यालयों में निरीक्षण किया। कई केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रूम इत्यादि से संबंधित अव्यवस्था मिलीं। सुबह की पाली में सबसे पहले सचल दल ने आसिम सिद्दीकी कॉलेज में निरीक्षण किया। इसके बाद एपीएम कॉलेज उझानी पहुंचा, यहां पर एक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा गया।
छात्रा ने अपने हाथ पर बहुत सारी नकल सामग्री लिखी हुई थी और साथ ही पहनी हुई यूनिफार्म के कपड़े पर परीक्षा से संबंधित सामग्री लिख कर लाई थी। बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय में सचल दल को सभी व्यवस्थाएं सही मिलीं। इसके बाद दल बदायूं स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में पहुंचा। यहां पर छात्र एक दूसरे से बात करते हुए पाए गए। इसके अलावा गणित प्रश्न पत्र के दो छात्र नकल करते हुए पाए गए। सभी छात्रों को यूएफएम भरा गया है।
तीन दिन में कॉलेज में पकड़े 21 नकलची
बरेली कॉलेज में लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं। शुक्रवार को कॉलेज के सचल दल ने द्वितीय व तृतीय पाली में छापा मारकर सात नकलचियों को पकड़ लिया। पिछले तीन दिनों में कॉलेज में 21 नकलची पकड़े जा चुके हैं। इनमें आठ नकलची विश्वविद्यालय के सचल दल और 13 कॉलेज के ही सचल दल ने पकड़े हैं।
शुक्रवार को द्वितीय पाली में कॉलेज के सचल दल ने नए परीक्षा भवन में छापा मारा तो दो छात्रों को नकल के साथ पकड़ा गया। एक छात्र के पास से पर्ची मिली और एक ने प्रश्नपत्र पर लिख रखा था। इसके बाद तृतीय पाली में अलग-अलग कक्षों में एक छात्रा समेत पांच छात्रों को नकल के साथ पकड़ लिया गया। इनमें अधिकांश छात्र नकल की पर्ची लेकर आए थे और कुछ ने प्रश्नपत्र पर लिख रखा था। एक छात्र के पास तो कई पुराने प्रश्नपत्र भी मिले, इनपर भी नकल लिखी हुई थी।
यह भी पढ़ें- बरेली: कत्था फैक्ट्री पूर्वोत्तर रेलवे का 2.16 करोड़ रुपये शुल्क डकार गई