गोरखपुर: वीआईपी मूवमेंट, एम्बुलेंस को रास्ता देने का टेक्निकल टीम ने दिया प्रशिक्षण

गोरखपुर। जिले में वीआईपी मूवमेंट या फिर विशेष परिस्थितियों में एम्बुलेंस को गंतब्य तक पहुंचाने के लिए आज पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा आईटीएम एस के टेक्निकल टीम द्वारा यातायात निरीक्षक व उप निरीक्षक की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन एवं एंबुलेन्स हेतु रास्ता प्रदान करने हेतु की विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बता दें कि …
गोरखपुर। जिले में वीआईपी मूवमेंट या फिर विशेष परिस्थितियों में एम्बुलेंस को गंतब्य तक पहुंचाने के लिए आज पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा आईटीएम एस के टेक्निकल टीम द्वारा यातायात निरीक्षक व उप निरीक्षक की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन एवं एंबुलेन्स हेतु रास्ता प्रदान करने हेतु की विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
बता दें कि आज डॉ. महेंद्र पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आईटीएमएस के टेक्निकल टीम द्वारा यातायात निरीक्षक व उप निरीक्षक का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
जिसमें बताया गया कि चौराहे पर किसी एक दिशा में ट्राफिक बढ़ने पर और वीआईपी मूवमेंट होने पर तथा एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए बिना मास्टर कंट्रोल के ट्राफिक पुलिस कर्मचारियों द्वारा ट्राफिक को देखते हुए आवश्यकतानुसार जिस लेन को संचालित करने की जरूरत हो उस चौराहे पर लगे हुए इमरजेंसी कॉलिंग बॉक्स के माध्यम से चौराहे पर बॉक्स में लगे हुए मैनुअल स्विच को दबाने पर इसका संपर्क कंट्रोल रूम से हट जाता है और ट्रैफिक कंट्रोल चौराहे पर लगे अधिकारी /कर्मचारी द्वारा संचालित होने लगता है।
फिर पुश बटन को दबाने पर ट्राफिक फिर अपने पुनर्व्यवस्थित ढंग से संचालित होने लगती है और किसी भी चौराहे पर ट्राफिक से संबंधित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो इमरजेंसी कॉल इनबॉक्स के बीच में लगे SOS स्वीच को दबाकर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से सीधे संपर्क व वार्ता किया जा सकता है। सट्टा बॉक्स में लगे हुए 8 Hurry स्वीच लगे हुए है, जिसका उपयोग चौराहे के किसी एकल लेन को संचालित करने के लिए उस स्विच को दबाकर संचालित किया जा सकता है।
पढ़ें-एनडीआरएफ का ट्विटर हैंडल हुआ हैक, जांच में जुटी टेक्निकल टीम