अयोध्या: गायत्री परिवार युवाओं को प्रभावशाली बनाने के लिए कराएगा छह सम्मेलन, तैयारियां शुरू

अयोध्या। युवा पीढ़ी को संगठित कर उनके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाकर महापुरुष के रूप में विकसित करने की योजना के तहत युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। अखिल विश्व गायत्री परिवार रामकोट की ओर से अयोध्या जिले के प्रत्येक तहसीलों में 21 जुलाई से युवा सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 28 …
अयोध्या। युवा पीढ़ी को संगठित कर उनके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाकर महापुरुष के रूप में विकसित करने की योजना के तहत युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। अखिल विश्व गायत्री परिवार रामकोट की ओर से अयोध्या जिले के प्रत्येक तहसीलों में 21 जुलाई से युवा सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 28 अगस्त को जिला स्तरीय युवा सम्मेलन किया जाएगा। गायत्री शक्तिपीठ की ओर से सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार से जनसंपर्क अभियान की शुरू किया गया है।
दरअसल अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्य केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार इस वर्ष को युवा क्रांति वर्ष के रूप में मना रहा है। युवा मंडल के प्रभारी डॉ आलोक तिवारी ने बताया कि युवाओं में भारतीय संस्कृति, संस्कार व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए गायत्री परिवार पूरे देश में युवा सम्मेलन कर रहा है। श्रावस्ती में तीन दिवसीय प्रांतीय युग सृजेता समारोह 7 से 9 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सोहावल में 21 को, बीकापुर में 28 जुलाई को, मिल्कीपुर 4, रुदौली 10 और सदर तहसील में 17 अगस्त को युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
28 अगस्त को शहर में कार्यक्रम
इसके बाद 28 अगस्त को जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन शहर के नाका स्थित एक पैलेस में किया जाएगा, जिसमें जिले के हजारों युवा शामिल होंगे। गायत्री परिवार के जोन समन्वयक देशबन्धु तिवारी ने बताया कि युवा सम्मेलनों के माध्यम से युवाओं को भारतीय संस्कृति और उसको लेकर उनके दायित्यों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही सम्मेलन में युवाओं को अधिक से अधिक पौधरोपण करने, व्यसन के खिलाफ आवाज उठाने, महिला सशक्तिकरण, आत्म निर्भर बनने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भागदीरी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं में नौतिक और संस्कारिक विकास करना है।
पढ़ें-वृद्धा आश्रम में रहने वाले नागरिकों का माह में दो बार हो मेडिकल जांच: बहराइच DM डॉ. दिनेश चन्द्र