देश के कई हिस्सों में Dengue का कहर, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मरीज 150 के पार

देश के कई हिस्सों में Dengue का कहर, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मरीज 150 के पार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में डेंगू के मरीज 150 से 173 पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार बीते एक सप्ताह में डेंगू की मरीजों की संख्या 150 से बढ़कर 173 पहुंच गया है। सबसे अधिक मरीज नगर निगम क्षेत्र में मिल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या …

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में डेंगू के मरीज 150 से 173 पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार बीते एक सप्ताह में डेंगू की मरीजों की संख्या 150 से बढ़कर 173 पहुंच गया है। सबसे अधिक मरीज नगर निगम क्षेत्र में मिल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि डेंगू की रोकथाम के लिए तेजी से काम चल रहा है।

डेंगू के साथ ही मलेरिया के मरीजों की संख्या भी रिकॉर्ड मिले है। एक सप्ताह में 388 मरीज मिले हैं, इनमें दरभा ब्लॉक के अधिक है। जिले के ग्रामीण अंचल में बुखार से पीड़ित मरीज मिल रहे हैं। घर-घर सर्वे के दौरान 126 बुखार पीड़ित मरीज मिले हैं। इन लोगों को चिकित्सक की सलाह लेकर तुरंत उपचार कराया गया।

बुधवार को जपानी इन्सेफलाइटिस के दो नए मासूम इसकी चपेट में आ गए हैं। दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ . अनुरूप साहू ने बताया कि अभी कुछ बच्चे जेई और डेंगू पॉजिटिव होने के बाद भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में पहली बार नदी के अंदर से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन, यहां जानिए क्या है इसकी खासियत

ताजा समाचार