बरेली: लगातार धमका रहे भूमाफिया, कार्रवाई न होने पर जमीन पर लेटकर प्रदर्शन

बरेली: लगातार धमका रहे भूमाफिया, कार्रवाई न होने पर जमीन पर लेटकर प्रदर्शन

बरेली, अमृत विचार। गरीब किसानों की जमीन पर भू माफिया कब्जा करना चाहते हैं। इसको लेकर किसान धरना दे चुके हैं, मगर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। गुरुवार को पीड़ित किसान कलेक्ट्रेट में शिकायत करने पहुंचे। इस दौरान कई किसान विरोध स्वरूप जमीन पर लेट गए। उनका कहना था कि भू माफिया उन्हें धमका …

बरेली, अमृत विचार। गरीब किसानों की जमीन पर भू माफिया कब्जा करना चाहते हैं। इसको लेकर किसान धरना दे चुके हैं, मगर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। गुरुवार को पीड़ित किसान कलेक्ट्रेट में शिकायत करने पहुंचे। इस दौरान कई किसान विरोध स्वरूप जमीन पर लेट गए। उनका कहना था कि भू माफिया उन्हें धमका रहे हैं। अफसरों ने उन्हें समझाकर उठाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हरुनगला के धर्मपाल, नेमचंद्र, संजीव, जलदेवी, शारदा, विमला समेत तमाम लोग गरीब शक्ति दल की अगुवाई में कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अफसरों से मिले। बताया कि उनकी कीमती जमीन पर एक बड़े भू माफिया बिल्डर की नजर है। वह साथियों की मदद से उनकी जमीन हड़पना चाहता है। वह आए दिन उन्हें धमकाता है। जिसको लेकर उन लोगों ने बिल्डर के खिलाफ तीन महीने तक सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना दिया था। इसके बाद भी भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- बरेली: हिस्ट्रीशीटर चिरकुंडा पर दोस्त ने किया जानलेवा हमला