बरेली: हिस्ट्रीशीटर चिरकुंडा पर दोस्त ने किया जानलेवा हमला

बरेली: हिस्ट्रीशीटर चिरकुंडा पर दोस्त ने किया जानलेवा हमला

बरेली, अमृत विचार। दबंगों ने हिस्ट्रीशीटर चिरकुंडा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उसकी आंख में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश उसे मरा समझकर वहां से फरार हो गए। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कालीबाड़ी निवासी राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा बुधवार …

बरेली, अमृत विचार। दबंगों ने हिस्ट्रीशीटर चिरकुंडा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उसकी आंख में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश उसे मरा समझकर वहां से फरार हो गए। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

कालीबाड़ी निवासी राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा बुधवार की रात कोतवाली स्थित साहू गोपी नाथ स्कूल के पास गया था। वहां पर बाइक पर आए तीन चार लोगों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। चिरकुंडा के साथ के लोगों ने उसे गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बाद में उसे राममूर्ति रेफर कर दिया गया। सूचना पर इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम मौके पर पहुंचे लेकिन वहां पर उन्हें कोई नहीं मिला। यहां तक की गुरुवार की दोपहर तक जब थाने में कोई शिकायत नहीं पहुंची तो इंस्पेक्टर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और चिरकुंडा से बात की।

15 हजार का इनामी है आरोपी विशाल
कोतवाली के ताड़ीखाना निवासी विशाल और चिरकुंडा कभी दोस्त हुआ करते थे। कुछ माह पहले ब्याज के रुपयों को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया था। तीन माह पहले इसी विवाद के चलते इज्जतनगर में गोली चली थी। इसके बाद विशाल पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद भी वह गिरफ्तार नहीं हुआ। इज्जतनगर पुलिस ने उसपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

मौके पर मिली चोरी की बाइक
पुलिस को घटना स्थल के पास चोरी की बाइक मिली है। बताया जाता है कि हमलावर इसी बाइक से मौके पर आए थे। कोतवाली पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। हालांकि पुलिस को रात तक हमलावरों की कोई तस्वीर नहीं मिली थी।

हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी गई है। गोली चलाने वाले का नाम विशाल बताया जा रहा है। शिकायत मिलते ही रिपोर्ट दर्ज आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी—हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर कोतवाली।

यह भी पढ़ें- बरेली: आधार और मोबाइल नंबर अपडेट न होने पर रुकी दिव्यांग पेंशन

ताजा समाचार

गोंडा: आग लगने से तीन घर जले, गृहस्थी समेत लाखों का नुकसान
Exclusive: उन्नाव में विश्वनाथ ने महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना में लगा दी पूरी कमाई...पत्नी सहित स्वयं भी हुए स्थापित
सपा को लगा बड़ा झटका: विधायक मनोज पांडेय हुए भाजपा में शामिल, अमित शाह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Exclusive: बंद होने के समय तकनीकी जांच होती तो अब तक चालू रहता गंगापुल...तीन साल से लाखों की आबादी जाम का झेल रही दंश
पीलीभीत: आइसक्रीम एजेंसी में लगी भीषण आग, 24 फ्रीजर, 18 ठेली समेत लाखों का नुकसान 
Lok Sabha Election 2024: PM मोदी का हमीरपुर दौरा आज...जनसभा कर BJP प्रत्याशी के लिए मांगेगे वोट, लोगों का पहुंचाना शुरू