Shafaq Naaz ने इंडस्ट्री की खोली पोल, कहा- वजन बढ़ने पर शो से कर दिया गया था रिजेक्ट

Shafaq Naaz ने इंडस्ट्री की खोली पोल, कहा- वजन बढ़ने पर शो से कर दिया गया था रिजेक्ट

मुबंई। आज भी समाज में महिलाओं की सुंदरता का मतलब उनके शरीर और गोरेपन से होता है। अगर महिला स्लिम-ट्रिम है या फीर वह गोरी है, तो वह समाज की नजरों में बहुत खूबसूरत है, वही दूसरी ओर कोइ महिला मोटी हैं और रंग सांवला है, तो तब उसे समाज तरह-तरह के ज्ञान देता हैं। …

मुबंई। आज भी समाज में महिलाओं की सुंदरता का मतलब उनके शरीर और गोरेपन से होता है। अगर महिला स्लिम-ट्रिम है या फीर वह गोरी है, तो वह समाज की नजरों में बहुत खूबसूरत है, वही दूसरी ओर कोइ महिला मोटी हैं और रंग सांवला है, तो तब उसे समाज तरह-तरह के ज्ञान देता हैं।

समय बदल रहा है, लेकिन उतना भी नहीं, जितना उसे बदलना चाहिए। जब हम एंटरनटेनमेंट इंडस्ट्री को देखते हैं तो तब हमारा पाला मॉडर्न ख़यालातों से पड़ता है, लेकिन खूबसूरती के मायने एंटरनटेनमेंट इंडस्ट्री में भी समाज की तरह ही हैं। कई सारे इस इंडस्ट्री के सितारे हैं जो बयां कर चुके हैं कि उनको सांवलेपन और मोटापे की वजह से कितना कुछ सुनना और सहना पड़ा है, अब एक और टीवी की एक्ट्रेस ने अपने कड़वे अनुभव बताया हैं।

‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में श्रुति का रोल करने वाली एक्ट्रेस शफक नाज़ (Shafaq Naaz) भी उन सितारो और अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने सांवलेपन और मोटापे की वजह से काफी कड़वे अनुभव का सामना करना पडा है। एक इंटरव्यू में शफक ने बताया है कि, इंडस्ट्री में सितारों को कैसे उनके बॉडी शेप और ब्यूटी स्टैंडर्ड की वजह से प्रेशर महसूस होता है।

सभी एक्ट्रेसेस को हमेशा पतला रहने के लिए कहा जाता है। शफक ने खुद के साथ हुए एक अनुभव को भी बताया हैं, जिसमें एक्ट्रेस को मोटा होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया था।

शफक ने बताया , “एक बार मैं एक ऑडिशन देने गई थी, जहां उन लोंगो ने मुझे स्पष्ट रूप से कह दिया था कि, वे मुझे कास्ट नहीं कर सकते हैं, क्योंकि मैंने अपना कुछ वजन बढ़ाया था। मैं यह सुन कर और जानकर चौंक गई थी। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती थी की, अन्य जो लड़कियां गोल-मटोल या भारी होती हैं, वह हर रोज ये सब कैसे सहती हैं। मेरी कुछ समय पहले तबीयत ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से मेरा वजन बढ़ गया था।”

शफक ने साथ मे ये भी कहा कि, कैसे ये ब्यूटी स्टैंडर्ड्स लोगों के प्रभावित करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि, एक कलाकार किसी भी उम्र या आकार का हो सकता है, अगर वह एक बहुत अच्छा कलाकार है, तो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता हैं।

पढ़ें-Mouni Roy Photos : रेड साड़ी में मौनी रॉय का कातिल अंदाज, फैंस बोले- उफ्फ…तेरी ये अदाएं