बरेली: आवंटियों को भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी, आसानी से हो जाएगी रजिस्ट्री

बरेली: आवंटियों को भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी, आसानी से हो जाएगी रजिस्ट्री

बरेली, अमृत विचार। रामगंगा नगर में भूखंड लेने वालों को रजिस्ट्री कराने में परेशानी न हो, इसके लिए बीडीए आगे आया है। आवंटियों के लिए बीडीए कार्यालय में कैंप लगवाकर भूखंड की रजिस्ट्री कराई जाएगी। इससे आवंटियों को समय बचेगा। किसी तरह की दौड़ भाग भी नहीं करनी पड़ेगी। बीडीए अगले सप्ताह कार्यालय में शिविर …

बरेली, अमृत विचार। रामगंगा नगर में भूखंड लेने वालों को रजिस्ट्री कराने में परेशानी न हो, इसके लिए बीडीए आगे आया है। आवंटियों के लिए बीडीए कार्यालय में कैंप लगवाकर भूखंड की रजिस्ट्री कराई जाएगी। इससे आवंटियों को समय बचेगा। किसी तरह की दौड़ भाग भी नहीं करनी पड़ेगी। बीडीए अगले सप्ताह कार्यालय में शिविर लगाने की तैयारी कर रहा है।

बीडीए ने रामगंगा नगर में गंगा एन्क्लेव की रजिस्ट्री करानी शुरू कर दी हैं। कुछ लोगों ने रजिस्ट्री कार्यालय जाकर रजिस्ट्री करा भी ली है। दिन में कार्यालय में बहुत कम रजिस्ट्री हो पाती हैं और आवंटियों को भी काफी इंतजार करना पड़ता है। साथ ही बीडीए कार्यालय से भी दो कर्मचारी लगे रहते हैं। दिन में औसतन चार पांच रजिस्ट्री ही हो पाती हैं। अब इससे राहत मिलेगी। कैंप में रजिस्ट्री कराने से खर्चा वही होगा, लेकिन आवंटी के कीमती समय की बचत होगी।

बीडीए ने की है व्यवस्था
बीडीए रामगंगा नगर के गंगा एन्क्लेव के आवंटियों को फोन कर उनसे कार्यालय में स्टांप पेपर जमा करने की बात कह रहा है। स्टांप जमा होने के बाद उन पेपरों पर ड्राफ्टिंग की जाएगी। स्टांप पर आवंटियों के हस्ताक्षर कराकर रजिस्ट्री कार्यालय से ऑनलाइन टोकन लिया जाएगा। तय समय पर भूखंड की रजिस्ट्री कराई जाएगी। इस व्यवस्था से आवंटियों काे परेशान नहीं होना पड़ेगा।

रजिस्ट्री कार्यालय में लगती है भीड़
रजिस्ट्री कार्यालय में अन्य जगहों के लोग भी मकान दुकान, प्लाट, खेत की रजिस्ट्री कराने आते हैं। वहां एक कर्मचारी के पास कई काम होते हैं। इससे वहां देर लगना स्वाभाविक है।

इतना होगा खर्चा
भूखंड मूल्य का एक फीसदी या 20 हजार रुपये जो भी ज्यादा होगा, उतने की रसीद कटेगी। इसके अलावा महिला आवंटी के लिए भूखंड मूल्य का छह फीसदी और पुरुष आवंटी के लिए सात फीसदी मूल्य के स्टांप लेने होंगे। यही स्टांप बीडीए जमा कराकर कागजी कार्यवाही पूरी करा रहा है।

आवंटियों का समय बचाने और उनकी सुविधा के लिए बीडीए ऑफिस में कैंप लगाया जाएगा। हम चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा लोग कैंप का लाभ उठाएं। रामगंगा नगर के गंगा एनक्लेव के भूखंडों की रजिस्ट्री कराएं। आवंटी भूखंड के स्टांप जमा कर दें तो अगले सप्ताह कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए तैयारी चल रही है—जोगिन्दर सिंह, वीसी बीडीए।

यह भी पढ़ें- बरेली: युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को 10 साल की कैद