जानिए शेयर बाजार के दूसरे दिन के हाल, कितनी आई गिरावट…कैसा रहा कारोबार

जानिए शेयर बाजार के दूसरे दिन के हाल, कितनी आई गिरावट…कैसा रहा कारोबार

मुंबई। वैश्विक बाजार के नकारात्मक संकेत से हतोत्साहित निवेशकों को स्थानीय स्तर पर बेसिक मैटेरियल्स, सीडीजीएस, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो, धातु और टेक समेत पंद्रह समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन भी गिरावट रही तथा सेंसेक्स और निफ्टी करीब एक प्रतिशत तक लुढ़क गए। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी …

मुंबई। वैश्विक बाजार के नकारात्मक संकेत से हतोत्साहित निवेशकों को स्थानीय स्तर पर बेसिक मैटेरियल्स, सीडीजीएस, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो, धातु और टेक समेत पंद्रह समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन भी गिरावट रही तथा सेंसेक्स और निफ्टी करीब एक प्रतिशत तक लुढ़क गए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 508.62 अंक टूटकर 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 53,886.61 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 157.70 अंक गिरकर 16,058.30 अंक पर आ गया। बीएसई का मिडकैप 0.51 उतरकर 22,681.01 अंक और स्मॉलकैप 0.52 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,781.41 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई के 15 समूहों में बिकवाली हुई। बेसिक मैटेरियल्स 0.88, सीडीजीएस 0.93, एफएमसीजी 1.03, वित्त 0.86, आईटी 1.29,

ऑटो 1.13, बैंकिंग 0.94, कैपिटल गुड्स 0.91, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.64, धातु 1.16 और टेक समूह के शेयर 1.21 प्रतिशत गिर गए। यूरोपीय और एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.31, जर्मनी का डैक्स 0.63, जापान का निक्केई 1.77, हांगकांग का हैंगसेंग 1.32 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.97 प्रतिशत गिर गया।

यह भी पढ़ें-झारखंड में 14 नए हवाई मार्ग, तीन और हवाई अड्डे होंगे: सिंधिया

ताजा समाचार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा