लखनऊ : उड़ीसा से गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

लखनऊ, अमृत विचार । उड़ीसा व आसपास के राज्यों से गांजा तस्करी कर लखनऊ समेत अन्य शहरों में सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का आशियाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से कार में काले बैग में भरकर ले जाया जा रहा …
लखनऊ, अमृत विचार । उड़ीसा व आसपास के राज्यों से गांजा तस्करी कर लखनऊ समेत अन्य शहरों में सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का आशियाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से कार में काले बैग में भरकर ले जाया जा रहा 45 किलो 153 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। आरोपियों में सरगना सीतापुर के सिधौली थाना क्षेत्र का निवासी राहुल दीक्षित (35), बाराबंकी जिले के नगर थाना क्षेत्र का निवासी शशिकान्त वर्मा (35) व रितेष जायसवाल उर्फ रिशू (29) और आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र का निवासी आशीष सिंह (36) शामिल हैं।
आशियाना कोतवाली प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कार में मादक पदार्थ लखनऊ लाया जा रहा है। किला चौराहे के समीप पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनाें की तलाशी लेने लगी। तभी सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे एक टाटा टियागो (यूपी41 एएफ 0101) को रुकने का इशारा किया गया तो चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस ने घेरबंदी कर कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार में एक बैग से 45 किलो 153 ग्राम गांजा व 24,500 रुपये की नकदी बरामद की गई। कार से चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार राहुल दीक्षित के खिलाफ 14, शशिकांत वर्मा के खिलाफ 15, आशीष सिंह के खिलाफ 07 और रितेश जायसवाल के खिलाफ 06 मामले दर्ज हैं। राहुल और आशीष पर हत्या और हत्या के प्रयास के मामले भी दर्ज हैं। दोनों पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है, जबकि शशिकांत पर गुण्डा एक्ट लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : आगामी त्योहारों पर रेलवे चलायेगी 12 स्पेशल ट्रेनें, सफर होगा सुहाना