लखीमपुर-खीरी: जुबैर की मोहम्मदी कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग से हुई पेशी, पुलिस ने बढ़ाईं संगीन धाराएं

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। अल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की सोमवार को मोहम्मदी कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी हुई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अदालत ने उसकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है। अब वह न्यायिक हिरासत में 25 जुलाई तक सीतापुर जेल में रहेगा। साथ ही अदालत ने कस्टडी रिमांड पर …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। अल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की सोमवार को मोहम्मदी कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी हुई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अदालत ने उसकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है। अब वह न्यायिक हिरासत में 25 जुलाई तक सीतापुर जेल में रहेगा। साथ ही अदालत ने कस्टडी रिमांड पर अगली सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तिथि लगाई है।
उधर पुलिस ने मोहम्मदी में दर्ज मामले में आरोपी पर शिकंजा कसते हुए आईपीसी की धारा 153 बी (505 (2), 505 (1) बी की बढ़ोत्तरी की है। महंत बजरंग दास मुनि के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आरोपी मोहम्मद जुबेर सलाखों के पीछे है। वह सीतापुर कारागार में निरुद्ध है। उसके खिलाफ मोहम्मदी के एक स्थानीय पत्रकार ने सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
कोर्ट के आदेश पर मोहम्मदी पुलिस ने आरोपी मोहम्मद जुबेर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने की रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया था। सोमवार को मोहम्मदी की एसीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। सीतापुर जेल से आरोपी जुबेर की पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुई। मोहम्मद जुबेर के अधिवक्ताओं महरजीत सिह, सुरेंद्र कुमार, कुलदीप सिह, क्रांति कुमार सिंह ने बहस की। वहीं मुकदमा वादी की तरफ से बीके त्रिवेदी ने अपनी दलील दी।
आरोपी पक्ष के वकीलों ने कोर्ट में जमानत प्रार्थना पत्र दिया और और रिमांड का विरोध किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद जुबेर को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए हैं। अब वह 25 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहेगा। कोर्ट ने कस्टडी रिमांड पर सुनवाई के लिए 25 जुलाई की तारीख लगाई है। प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी ने बताया कि इस मामले में विवेचक ने आईपीसी की 501(1) बी, 505 और 153 बी धारा बढ़ाई है।
कोर्ट रूम से लेकर बाहर तक तैनात रहा भारी पुलिस बल
मोहम्मद जुबेर के प्रकरण को लेकर मोहम्मदी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सीतापुर जेल से उसे मोहम्मदी कोर्ट लाए जाने की संभावना के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने कैंप कर हालातों पर कड़ी नजर रखी। कोर्ट रूम से लेकर सड़कों तक भारी पुलिस बल तैनात रहने से छावनी जैसा दृष्य रहा। सीओ अरविंद कुमार वर्मा और प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह लगातार भ्रमण करते रहे।
कोर्ट जाते समय मुकदमा वादी को बाइक सवारों ने दी धमकी
अल्ट न्यूज के सह संपादक मोहम्मद जुबेर के खिलाफ मोहम्मदी कोर्ट में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले पत्रकार आशीष कटियार को बाइक सवार दो लोगों ने जान से मार देने की धमकी दी है। इससे आशीष कटियार और उनका परिवार दहशत में हैं। आशीष के मुताबिक सोमवार को जब वह कोर्ट जा रहे थे। तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार दो युवक आ गए और उसे देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। उन्होंने मोहम्मदी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: जलभराव की समस्या को लेकर गंगोत्रीनगर के लोगों ने जेसीबी चालक को बनाया बंधक