भाजपा के उबरने से केसीआर में निराशा : एन वी सुभाष

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र में उनकी सरकार के खिलाफ लगाये आरोपों के बाद राज्य के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता एन वी सुभाष ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना में भाजपा के लगातार बढ़ते ग्राफ को लेकर केसीआर निराश हैं। सुभाष ने एक बयान में कहा …
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र में उनकी सरकार के खिलाफ लगाये आरोपों के बाद राज्य के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता एन वी सुभाष ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना में भाजपा के लगातार बढ़ते ग्राफ को लेकर केसीआर निराश हैं। सुभाष ने एक बयान में कहा कि केसीआर ने प्रगति भवन में दो घंटे की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इसमें वह मोदी पर हमले में केवल हताश और अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के भविष्य के बारे में चिंतित दिखाई दिये थे।
उन्होंने कहा कि मोदी की एक सफल जनसभा के बाद राव तेलंगाना सरकार की विफलताएं छिपाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पर निराधार और बेवजह हमले कर रहे हैं।सुभाष ने कहा कि जनता टीआरएस सरकार से उब चुकी है और भाजपा को विकल्प के रुप में देख रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिशेष वाला राज्य तेलंगाना गलत नीतियों के कारण कर्ज में डूबा हुआ है और समय पर वेतन नहीं मिलने से सरकारी कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-नगर निगमों में एडवाइजरी कौंसिल बनाएंगे जो विकास का रोड मैप बनाएगी: कमलनाथ