अयोध्या: दो माह से नहीं मिला वेतन, 14 जुलाई को शिक्षा भवन घेरेंगे शिक्षक

अयोध्या: दो माह से नहीं मिला वेतन, 14 जुलाई को शिक्षा भवन घेरेंगे शिक्षक

अयोध्या। मई और जून का वेतन न मिलने से अब माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का गुस्सा चरम पर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने 14 जुलाई को शिक्षा भवन के घेराव की चेतावनी दी है। अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह और मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि दो …

अयोध्या। मई और जून का वेतन न मिलने से अब माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का गुस्सा चरम पर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने 14 जुलाई को शिक्षा भवन के घेराव की चेतावनी दी है। अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह और मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि दो महीने से माध्यमिक शिक्षक कष्ट के दौरान से गुजर रहे हैं।

डीआईओएस को भेजे पत्र में संघ ने कहा है कि अत्यन्त खेद का विषय है कि शासन द्वारा समय से बजट उपलब्ध कराये जाने के बावजूद भी आपकी अदूरदर्शिता और शिक्षक विरोधी मानसिकता के कारण जनपद अधिकांश विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के माह मई एवं जून 2022 के वेतन का भुगतान आज तक नहीं किया गया है।

सभी शिक्षक वेतन के अभाव में जहां भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं वहीं उनके बच्चों की शिक्षा दीक्षा भी प्रभावित है। संघ ने कहा कि इससे सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। शिक्षकों कर्मचारियों की पीड़ा को संगठन अब कतई बर्दाश्त नहीं है। यदि शीघ्र ही वेतन भुगतान नहीं किया गया तो आगामी 14 जुलाई को शिक्षा भवन का घेराव किया जायेगा। संघ ने जिला प्रशासन को भी अवगत कराया है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: जिले के फरीदपुर ब्लॉक में निरीक्षण कर रही है अपर शिक्षा निदेशक, शाम को विकास भवन में होगी मीटिंग