फतेहपुर : फैक्टरी में लगी आग, एक कर्मचारी झुलसा

फतेहपुर, अमृत विचार। औंग थाना क्षेत्र में रविवार शाम हाइवे में आशापुर डाक बंगले के पास रहसूपुर गांव स्थित कान्हा प्रिंट प्वाइंट फैक्टरी में आग लग गई। हादसा देख मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। सुपरवाइजर नवल किशोर तिवारी (55 )वर्ष नौबस्ता कानपुर गंभीर रूप से झुलस गया है। फैक्टरी के मैनेजर पवन मिश्रा ने इलाज …
फतेहपुर, अमृत विचार। औंग थाना क्षेत्र में रविवार शाम हाइवे में आशापुर डाक बंगले के पास रहसूपुर गांव स्थित कान्हा प्रिंट प्वाइंट फैक्टरी में आग लग गई। हादसा देख मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। सुपरवाइजर नवल किशोर तिवारी (55 )वर्ष नौबस्ता कानपुर गंभीर रूप से झुलस गया है। फैक्टरी के मैनेजर पवन मिश्रा ने इलाज के लिए कानपुर भेजा है।
कानपुर सिविल लाइंस के हिमांशु द्विवेदी की फैक्टरी कान्हा प्रिंट प्वाइंट में पान मसाला आदि का रैफर बनाया जाता है। दिन की शिफ्ट में 20 मजदूर काम कर रहे थे। गर्म मशीन में प्रिंटिंग इंक डालते समय आग लग गई।
फैक्टरी में आग बुझाने के उपकरण लगे हुए थे बड़ाहार निवासी कर्मचारी सुधांशु तिवारी ने बताया आग बुझाने का प्रयास किया गया है। लेकिन आग की भयावता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी। टीम लीडर राजमोहन ने बताया 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मैनेजर ने बताया मशीनों सहित कच्चा व तैयार माल जलकर राख हो गया है।
यह भी पढ़ें –आगरा : रेलवे की जमीन पर बना डाले धर्मस्थल, आरटीआई से हुआ खुलासा