Sunil Gavaskar Birthday : 73 साल के हुए लीजेंड सुनील गावस्कर, चौंकाने वाले रिकॉर्ड पर एक नजर
मुम्बई। ओरिजिनल लिटिल मास्टर और महानतम सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर रविवार को 73 साल के हो गए। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने अंतिम टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ यह मील का पत्थर हासिल किया। अहमदाबाद में मार्च 1987 में …
मुम्बई। ओरिजिनल लिटिल मास्टर और महानतम सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर रविवार को 73 साल के हो गए। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने अंतिम टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ यह मील का पत्थर हासिल किया। अहमदाबाद में मार्च 1987 में इतिहास रचा गया था। गावस्कर ने लाल गेंद का खेल छोड़ने से पहले एक और टेस्ट मैच खेला।
खेल की शोभा बढ़ाने वाले महानतम बल्लेबाजों में से एक गावस्कर ने अपने शानदार करियर के दौरान 125 टेस्ट और 108 एकदिवसीय मैच खेले। उन्होंने सभी प्रारूपों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया और 1985 में क्रिकेट की विश्व चैम्पियनशिप में खिताबी जीत के लिए मेन इन ब्लू की कप्तानी की थी। वह कपिल देव के नेतृत्व वाली 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे जिसने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया था।
233 international games ?
13,214 international runs ?
1983 World Cup-winner ?
First batter to score 10,000 runs in Tests ?Here's wishing Sunil Gavaskar – former #TeamIndia Captain & batting great – a very happy birthday. ? ? pic.twitter.com/Wk5JTQ7dMa
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
गावस्कर ने संन्यास के बाद कमेंट्री की और अब वह एक अनुभवी क्रिकेट कमेंटेटर हैं। उन्होंने आईपीएल से संबंधित कार्यों के लिए बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर का अंत 10122 रन के साथ किया। गावस्कर के नाम टीम इंडिया के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है। वह एक के बाद एक 100 से अधिक टेस्ट खेलने वाले एकमात्र भारतीय हैं। 1971 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गावस्कर ने अपनी स्ट्रीक 1975 में शुरू की थी। यह सिलसिला उनके अंतिम टेस्ट मैच से ठीक एक महीने पहले समाप्त हुआ।
उन्होंने उन 12 वर्षों के दौरान लगातार 106 टेस्ट खेले और टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण सदस्य बने रहे। गावस्कर ने इस दौरान टीम की कप्तानी भी की। उनके नेतृत्व में भारत ने 47 में से 9 टेस्ट जीते। भारत ने 8 मैच गंवाए जबकि 30 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए। गावस्कर की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन का आंकड़ा पार करने का उनका 42 साल पुराना रिकॉर्ड आज भी कायम है। वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी रिकॉर्ड तोड़ने के करीब आए, लेकिन ये सभी कम पड़ गए। भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और एशियाई क्रिकेट परिषद ने गावस्कर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।
ये भी पढ़ें : India vs Pakistan: टी20 विश्वकप के लिए ‘मारामारी’, तीन महीने पहले ही बिक गए सारे टिकट