हल्द्वानी: बोले केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट- अग्निवीर बनने को बेटियां भी कर रहीं आवेदन, विपक्ष का विरोध बेदम

हल्द्वानी: बोले केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट- अग्निवीर बनने को बेटियां भी कर रहीं आवेदन, विपक्ष का विरोध बेदम

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध को दरकिनार किया है। उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में विरोध हो रहा होता तो इतनी बड़ी संख्या में युवा अग्निवीर बनने को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करते। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध को दरकिनार किया है। उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में विरोध हो रहा होता तो इतनी बड़ी संख्या में युवा अग्निवीर बनने को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करते।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि विपक्ष के जो नेता इस योजना का विरोध कर रहे थे, बड़ी संख्या में हो रहे रजिस्ट्रेशन उनके लिए सबक है। केंद्रीय मंत्री भट्ट ने यह भी कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि देश की बेटियों ने भी बड़ी संख्या में अग्निवीर बनने के लिए एयरफोर्स, नेवी और आर्मी में रजिस्ट्रेशन किए हैं। लिहाजा जो लोग अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे हैं उन्हें भी इस बात को समझना चाहिए कि यह योजना देश के भविष्य के साथ-साथ युवाओं के लिए भी बेहतर साबित होगी।