बरेली: शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता चस्पा करने से कतरा रहे निजी स्कूल

बरेली: शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता चस्पा करने से कतरा रहे निजी स्कूल

बरेली, अमृत विचार। निजी स्कूल अपने यहां पढ़ा रहे शिक्षकों की योग्यता बताने को तैयार नहीं है। शासन ने स्कूलों को शिक्षकों का शैक्षिक विवरण नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराने के लिए कहा था। जिसके बाद भी स्कूलों ने शासन के आदेश को दरकिनार कर अभी तक शिक्षकों का शैक्षिक विवरण चस्पा नहीं किया है। …

बरेली, अमृत विचार। निजी स्कूल अपने यहां पढ़ा रहे शिक्षकों की योग्यता बताने को तैयार नहीं है। शासन ने स्कूलों को शिक्षकों का शैक्षिक विवरण नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराने के लिए कहा था। जिसके बाद भी स्कूलों ने शासन के आदेश को दरकिनार कर अभी तक शिक्षकों का शैक्षिक विवरण चस्पा नहीं किया है।

अभिभावकों से भारी फीस लेने वाले निजी स्कूल अपने शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता बताने से कतराते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और आईजीआरएस पर शिकायत की गई है कि स्कूलों की फीस तो बहुत ज्यादा है लेकिन बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों की योग्यता नहीं बताई जाती है। इस संबंध में अभिभावक स्कूल प्रबंधन से कई बार नोटिस बोर्ड पर विवरण चस्पा करने की मांग भी कर चुके हैं।

दो हफ्ते पूर्व डीआईओएस ने सभी स्कूलों के नाम एक पत्र जारी किया था। जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है विद्यालयों में पढ़ा रहे सभी शिक्षकों की शैक्षिक अर्हता नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाए। स्कूलों ने नोटिस के बाद भी शैक्षिक योग्यता चस्पा न करके शासन के आदेश को ठेंगा दिखा दिया है। नवागत डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि शासन के निर्देश की अवहेलना पर निजी स्कूलों को पत्र जारी किया जाएगा और कोताही बरतने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। हर स्कूल के लिए नोटिस बोर्ड पर शैक्षिक अर्हता का विवरण चस्पा करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बकरीद पर सुबह से रहेगा रूट डायवर्जन, जानें कौन-कौन से रास्तों पर पड़ेगा असर

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद