जसपुर: हेमकुंड यात्रा दल के हमलावरों पर कार्रवाई की मांग

जसपुर: हेमकुंड यात्रा दल के हमलावरों पर कार्रवाई की मांग

जसपुर, अमृत विचार। हेमकुंड साहिब की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं पर हमले और निशान साहिब को अपमानित किये से आक्रोशित सिख संगत ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । शुक्रवार को जसपुर गुरूद्वारा प्रबन्ध के पदाधिकारियों व सिख संगत ने उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा को ज्ञापन …

जसपुर, अमृत विचार। हेमकुंड साहिब की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं पर हमले और निशान साहिब को अपमानित किये से आक्रोशित सिख संगत ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।

शुक्रवार को जसपुर गुरूद्वारा प्रबन्ध के पदाधिकारियों व सिख संगत ने उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिस में कहा गया कि हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं पर हमले किये जा रहे हैं तथा उन्हें खालिस्तानी व आतंकवादी बता कर अपमानित किया गया। हमलावरों द्वारा निशान साहिब को तोड़कर जमीन पर फेंका गया।

ऐसे में श्रद्धालुओं को सुरक्षा दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने श्रद्धालुओं के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

समूह सिख समाज आन्दोलन करने के लिए सड़क पर उतर आयेगा। इस मौके पर जसपुर गुरुद्वारा प्रबन्ध कमेटी के प्रधान सरदार सादा सिंह, जगजीत सिंह भुल्लर, अमनप्रीत सिंह, सुखवीर सिंह भुल्लर, सुखदीप सिंह सहोता, त्रिलोचन सिंह, गुरमीत सिंह हैप्पी व जगदीप सिंह रहे ।
कोतवाल को तहरीर सौंपी
जसपुर। शुक्रवार को ही समूह सिख संगत ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल अशोक कुमार को तहरीर देकर गुरु गोविंद सिंह का अपमान करने वाले मोटिवेशनल विवेक विन्द्रा के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की ।