सीतापुर पुलिस खंगाल रही ‘जुबैर की कुंडली’, जानें क्या है पूरा मामला

सीतापुर पुलिस खंगाल रही ‘जुबैर की कुंडली’, जानें क्या है पूरा मामला

सीतापुर। अल्ट न्यूज के सह संस्थापक व पत्रकार मोहम्मद जुबैर की रिमाण्ड शुरू हो गई है। छह दिन की रिमाण्ड के पहले दिन महंतों पर टिप्पणी करने वाले आरोपी पत्रकार से लम्बी पूछताछ हुई, फिर सीतापुर पुलिस की विशेष शाखा उसे बेंगलुरु लेकर चली गई, बताया जा रहा है कि वहां से आरोपी के मोबाइल …

सीतापुर। अल्ट न्यूज के सह संस्थापक व पत्रकार मोहम्मद जुबैर की रिमाण्ड शुरू हो गई है। छह दिन की रिमाण्ड के पहले दिन महंतों पर टिप्पणी करने वाले आरोपी पत्रकार से लम्बी पूछताछ हुई, फिर सीतापुर पुलिस की विशेष शाखा उसे बेंगलुरु लेकर चली गई, बताया जा रहा है कि वहां से आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप सहित अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा कर जांच को आगे बढ़ाना है।

दरअसल दिल्ली के अल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर पर पहली जून को सीतापुर के खैराबाद थाने में केस दर्ज हुआ था। आरोप था कि ट्वीटर के माध्यम से पत्रकार ने महंत बजरंग मुनि सहित कई अन्य पर टिप्पणी की थी। इसी के बाद सीतापुर पुलिस ने पूर्व के अभियोग में दिल्ली की तिहाड़ जेल में निरुद्ध पत्रकार के विरुद्ध वारण्ट बी की तामील कराई थी।

ऐसे में दिल्ली पुलिस पहले जुबैर को 4 जुलाई को लेकर आई, फिर उसे गुरुवार को दोबारा सीतापुर लाया गया। सीजेएम की अदालत में पेश करने के बाद कुछ देर के बाद उसे सीतापुर जेल में रवाना कर दिया। सायंकाल सीतापुर पुलिस को छह दिन दो घण्टे की रिमाण्ड मिली। जिसकी समय सीमा शुक्रवार सुबह से आरम्भ हुई। निश्चित समय पर खैराबाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले की क्राइम ब्रांच ने पहुंचकर आरोपी पत्रकार जुबैर को सीतापुर कारागार से बाहर निकाला।

जानकारों की मानें तो जांच पड़ताल के पहले क्रम में जुबैर से लंबी पूछताछ हुई। जिसमें जुबैर की महंतों पर की गई टिप्पणी और नुपुर शर्मा सहित कई अन्य घटनाक्रम शामिल किये गए। इसी के बाद पुलिस की विशेष टीम आरोपी जुबैर को बंगलरु लेकर चली गई। बताते हैं कि बंगलरु में आरोपी के मोबाइल, लैपटॉप सहित कई अन्य सामान है, जिसके सहारे जुबैर ट्वीटर और सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म चलाता है।

शहर से लेकर खैराबाद तक पुलिस रही अलर्ट

शहर के कई हिस्सों में पुलिस सुबह से ही अलर्ट हो गई। लालबाग, जेल रोड, बस अड्डा, पुराना शहर सहित कई स्थानों पर गश्त की। जेल के बाहर कोतवाली पुलिस के साथ कई और थानों की पुलिस मौजूद रही। उधर खैराबाद पुलिस के साथ पीएसी भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:-पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दूसरी बार लाया गया सीतापुर