लखनऊ : चिनहट पुलिस के हत्थे चढ़े चार बदमाश…जानें किस गिरोह से है इनका वास्ता

लखनऊ। चिनहट पुलिस को उस वक्त सफलता हासिल हुई। जब लम्बे समय से अपहरण और लूट के मुकदमें में वांछित बदमाश की तलाश में पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी और बदमाश वहां से फरार हो जाते। गुरुवार को पुलिस ने फरार बदमाशों को गिरफ्तार उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस को इनके …
लखनऊ। चिनहट पुलिस को उस वक्त सफलता हासिल हुई। जब लम्बे समय से अपहरण और लूट के मुकदमें में वांछित बदमाश की तलाश में पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी और बदमाश वहां से फरार हो जाते। गुरुवार को पुलिस ने फरार बदमाशों को गिरफ्तार उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस को इनके पास से पांच डण्डे, एक गैस पाइप, एक वीवो मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट डिजायर कार व 2700 रुपए की नगदी बरामद हुई है।
इस सम्बन्ध में चिनहट थाना प्रभारी घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि बीते 29 जून को फोर लेन कमता के सामने चार बजे सुबह कुछ बदमाश बलराम सिंह को अगवा करके ले गए और उसे डन्डे व गैस पाइप से जमकर पीटा और उसका पैसा, मोबाइल छीन कर सुल्तानपुर रोड़ किसान पथ पर फेंक कर चले गए थे। जिसके संबध में बलराम सिंह ने अपहरण और लूट का केस दर्ज कराया था।
उसी मुकदमे में प्रकाश में आए बदमाशों को गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एसीपी विभूतिखण्ड अनूप सिंह की अगुवाई में एसआई अभिषेक पाण्डेय अपनी टीम के साथ कठौता झील की तरफ मल्हौर के पहुंचे और चारों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम व पता कन्नौज निवासी कृष्णा कुमार यादव, विवेक कुमार यादव, सौरभ सिंह और आकाश तोमर बताया।
पूछताछ पर आरोपितों ने बताया कि वारदात के दो दिन पहले सुनील जेडा अपने साथियों मिलकर मारा पीटा था और गाड़ी तोड़ दी थी। जिसकी शिकायत सुशांत गोल्फ सिटी थाने में की थी। उसके बाद सुनील जेडा उन लोगों को धमकी दे रहा था। इसलिए सुनील जेड़ा को 29 जून को फोर लेन कमता के सामने बुलाया था लेकिन उसकी जगह उनका दोस्त बलराम आया था।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : कार बाजार व्यापारी का अपहरण कर पीटने के मामले में एक गिरफ्तार